महर्षि वाल्मीकि जी की पूजा-अर्चना व वरिष्ठ जनों का सम्मान कर मनाई जयंती
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। वाल्मीकि समाज के इष्ट देव महर्षि वाल्मीकि की जयंती हर्षोल्लास के साथ सादगी पूर्वक मनाई गई। मध्यप्रदेश सफाई कर्मचारी महासंघ शहर अध्यक्ष धनराज सांगते व भ्रष्टाचार मिटाओ सेना के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र रांगवे के नेतृत्व में 20 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर विशेष अतिथि महाराज किशोर नाथ जी, राजेश यादव एवं संतोष पंचोली ने वाल्मीकि जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। स्टेशन रोड़ स्थित अंबेडकर भवन पर समाज के वरिष्ठ लोगों व समाजसेवियों का स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समाज में व्याप्त अंधविश्वास और प्रगति पर जोर दिया गया। अंत में महाप्रसादी का वितरण हुआ। उक्त आयोजन में वाल्मीकि के चंदूलाल बाली, सुरेश बंजारे, बंसीलाल भैरवै, सुरेश वेद एडवोकेट, प्यारेलाल बंजारे, रामकिशन बंजारे, प्रहलाद सांगते, महेंद्र घारू, प्रफुल्ल बाली, विक्की बंजारे लाला, विजय कल्याणे, सुरेश बंजारे, विकास पचरोले, राजेंद्र दावरे, विजय कल्याणे, जगदीश भैरवै, शिव भैरवे, मांगीलाल फतरोड, संजय सांगते काका, कमलेश रांगवे, सतीश भैरवे, राकेश बंजारे, बंटी बंजारे, अमर सांगते, राहुल भगत राज लावरे, सोनू पटवान, गोविंदा आदि ने उक्त आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। अंत में आयोजनकर्ताओ ने सफल कार्यक्रम पर आभार माना।