महाकाल मन्दिर से जुड़ी हुई कहानियां टूरिस्टों को बतायेंगे तो वे उज्जैन से अच्छा अनुभव लेकर जायेंगे, कलेक्टर ने महाकालेश्वर मन्दिर के लिये चयनित 50 गाईड्स से चर्चा की

महाकाल मन्दिर से जुड़ी हुई कहानियां टूरिस्टों को बतायेंगे तो वे उज्जैन से अच्छा अनुभव लेकर जायेंगे, कलेक्टर ने महाकालेश्वर मन्दिर के लिये चयनित 50 गाईड्स से चर्चा की

महाकाल मन्दिर से जुड़ी हुई कहानियां टूरिस्टों को बतायेंगे तो वे उज्जैन से अच्छा अनुभव लेकर जायेंगे, कलेक्टर ने महाकालेश्वर मन्दिर के लिये चयनित 50 गाईड्स से चर्चा की

महाकाल मन्दिर से जुड़ी हुई कहानियां टूरिस्टों को बतायेंगे तो वे उज्जैन से अच्छा अनुभव लेकर जायेंगे, कलेक्टर ने महाकालेश्वर मन्दिर के लिये चयनित 50 गाईड्स से चर्चा की

Ktg samachar Ujjain (m.p) 

उज्जैन 14 जुलाई। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में टूरिस्टों के लिये चयनित किये गये 50 गाईड्स की प्रथम चरण की ट्रेनिंग पूर्ण हो चुकी है। उक्त सभी गाईड्स से कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने विक्रम कीर्ति मन्दिर में चर्चा की। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि सभी गाईड्स महाकालेश्वर से जुड़ी हुई पौराणिक कथाएं टूरिस्ट को बतायेंगे तो निश्चित रूप से उनकी रूचि यहां के विभिन्न दर्शनीय स्थलों के लिये जागेगी। उज्जैन आने वाले टूरिस्ट एक अच्छा अनुभव लेकर यहां से वापस जायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि मन्दिर के स्थापत्य, इतिहास एवं अन्य तथ्यों को जोड़कर रोचक जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है। कलेक्टर ने सभी गाईड्स की दूसरे चरण की ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, महाकालेश्वर संस्कृत एवं वैदिक संस्थान के प्रधान डॉ.पीयूष त्रिपाठी, सहायक प्रशासक श्री मूलचन्द जूनवाल मौजूद थे।​