9वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व.अनिल चौरसिया, पलामू
याद किए गए स्व.अनिल चौरसिया, पलामू
KTG समाचार- मुकेश कुमार श्रीवास्तव डाल्टनगंज पलामू झारखण्ड
आज चैनपुर प्रखंड स्थित गढ़वा डालटनगंज मुख्य मार्ग स्थित ग्राम किन्नी में स्व.अनिल चौरसिया की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई,कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक आलोक चौरसिया,पलामू सांसद श्री बीडी राम समेत अन्य कई गणमान्य भाजपा नेताओं द्वारा स्व.अनिल चौरसिया के प्रतिमा पर माल्यर्पण एवम पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई,माल्यार्पण के उपरांत विधायक आलोक चौरसिया ने भावुकता के साथ कहा कि वे अपने स्व.पिता के अधूरे सपने पूरे करने का काम कर रहे हैं, उनके पिता हमेशा गरीबों के लिए संघर्ष किया करते थे,समाज के सबसे निचले पायदान के लोगों के लिए उन्होंने हमेशा जनांदोलन किया करते थे,इसके बाद गांधीपुर चौक पर स्वर्गीय अनिल कुमार चौरसिया द्वार का संयुक्त रूप से माननीय सांसद बीडी राम और विधायक आलोक चौरसिया द्वारा तोरण द्वार का शिलान्याश किया गया,मौके पर सांसद बीडी राम, विधायक आलोक चौरसिया,भाजपा के जिला अध्यक्ष विजयानन्द ,भाजपा के प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह , मुखिया भीष्म नारायण चौरसिया, दुर्गा जोहरी, समाज सेवक मंटू श्रीवास्तव, किशोर पांडेय, ब्याश चौरसिया, बिनोद चौरसिया परिसद सदस्य सिंटू चौरसिया,भाजपा नेता किशोर पांडेय , ज़िप सदस्य लवली गुप्ता , भाजपा नेता अमित तिवारी डिप्टी मेयर मंगल सिंह, पंकज , रामलाव चौरसिया, अविनाश देव, जिला पार्षद प्रोमोद सिंह, रूपा सिंह ,पूर्णिमा चंद्रवंसी, समेत कई लोग हुए उपस्थित हुए।