आरटीओ की कार्यवाही में लापरवाही सामने आई लोगों में रोष

आरटीओ की कार्यवाही में लापरवाही सामने आई लोगों में रोष
आरटीओ की कार्यवाही में लापरवाही सामने आई लोगों में रोष
आरटीओ की कार्यवाही में लापरवाही सामने आई लोगों में रोष

KTG समाचार अवधेश  शर्मा बगरू जयपुर राजस्थान 

बगरू । NH8 पर आरटीओ के निरीक्षण दस्ते ने शनिवार शाम करीब 6:30 बजे देवलिया कट के पास आरटीओ के निरीक्षण दस्ते द्वारा ट्रकों का निरीक्षण किया जा रहा था तभी अजमेर से जयपुर की ओर आ रहे ट्रांसपोर्ट कंटेनर को रोका गया उस दौरान कंटेनर चालक वह निरीक्षण दस्ते के अधिकारी कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और विवाद  बढ़ गया वहां उपस्थित  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दस्ते की टीम ने चालक को अपने वाहन में बिठा कर मौके से रवाना हो गए और कंटेनर को एनएच 8 के बीच खड़ा कर दिया जिससे यातायात एक डेढ़ घंटे बाधित रहा। लापरवाही के चलते लोगों में रोष है घटना के बाद पुलिस ने लोगों से समझाइश की।