मनोनीत पार्षदों को दिलाई शपथ
विधायक जौहरीलाल मीना की मौजूदगी में उपखण्ड अधिकारी केशव कुमार मीना ने शपथ दिलाई ।
मनोनीत पार्षदों को दिलाई शपथ
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
राजगढ़ राज्य सरकार की ओर से नगरपालिका राजगढ़ में मनोनीत किए गए छह पार्षदों को पटवार घर में आयोजित समारोह में राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ के विधायक जौहरीलाल मीना की मौजूदगी में उपखण्ड अधिकारी केशव कुमार मीना ने शपथ दिलाई । उपखण्ड अधिकारी ने मनोनीत पार्षद संत ज्ञानेश्वर शर्मा विजय गोयल योगेश सैनी देवेन्द्र सारसर हर्षित अग्रवाल एवं भम्भूराम मीना को संविधान के प्रति निष्ठा रखते हुए कार्य करने एवं स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई । नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार मीना सहित अनेक कार्मिकों ने मनोनीत पार्षदों का फूलमालाएं एवं साफा बांधकर स्वागत किया । नगरपालिका के चेयरमैन सतीश दुहारिया सहित अनेक पार्षद उपस्थित नहीं हुए । जिसकी कड़ी निंदा की गई विधायक ने पार्टीबाद को छोड़ कर क्षेत्र विकास की ओर एकजुट कार्य करने को ही पद का सही उपयोग वताया| कार्यक्रम में नगरपालिका के कनिष्ठ अभियन्ता सतीश मीना तहसीलदार बाबूलाल मीना कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मुंशीलाल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।