बैराड़: आवकारी अधिकारिओं की नाक के नीचे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए चल रही हैं शराब की दुकानें। ओवर रेट, बिना बिल,बिना रेट लिस्ट का विडियो हुआ वायरल।

जहरीली शराब के हादसे देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने बिल, रेट लिस्ट, टाइम के साथ नियम बनाए परंतु मामला अधिकारियों के संज्ञान में आते हुए आखिर अब तक क्यों नहीं हुई कारवाही। क्यों शासन के नियमों से खेल रहे हैं अधिकारी।

बैराड़: आवकारी अधिकारिओं की नाक के नीचे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए चल रही हैं शराब की दुकानें। ओवर रेट, बिना बिल,बिना रेट लिस्ट का  विडियो हुआ वायरल।
बैराड़ ओवर नाईट खुलती शराब की दुकान का फाइल फोटो

KTG समाचार ब्यूरो रिपोर्ट: 

बैराड़ अविकारी प्रभारी राहुल गुप्ता के संज्ञान में है सारा मामला। साहब कारवाही के नाम पर खबर लगाने वाले पत्रकारों को देते हैं ब्लैक मेलिंग की धमकी। 

विगत दिनों से बैराड़ मदिरा दुकान सारे नियमों को ताक पर रखकर चलाई जा रही हैं। दुकानों की जानकारी बैराड़ पत्रकारों ने प्रभारी राहुल गुप्ता को दी तो उनको धमका कर कहा मैं बनवाता हूं आपको पत्रकार, दुकानें ऐसे ही चलेंगी। दराशल पत्रकारों ने अंग्रेजी शराब की दुकानों पर ओवर रेट की खबरें आने पर एवं बिल, रेट लिस्ट व ओवर नाइट दुकानें खोलने पर खबर लगाईं तो राहुल गुप्ता के संज्ञान में मैटर सामने आया जिस पर कारवाही ना करते हुए बल्कि उनको बड़ाबा देते हुए पत्रकारों से कहा शांति से बैठे रहो बर्ना अच्छा पत्रकार बना दूंगा। पत्रकारों ने सारे सबूत राहुल गुप्ता को दिखाए तो पत्रकारों पर ब्लैक मेकिंग करने का मामला दर्द कराने की धमकी प्रभारी देने लगे। जब दुकान वाले से पूछा गया इतनी महंगी अधिकतम खुदरा मूल्य रेट से ऊपर क्यों दे रहे हो और बिना रेट करें, बिना बिल के क्यों बेच रहे हो जबकि मध्य प्रदेश सरकार ने जहरीली शराब की बिक्री और गुदबत्ता को मद्दे नज़र रखते हुए बिल की व्यवस्था अनिवार्य कर दिया है तो दुकान कीपर जवाब आया सब ठेकेदार जाने लेना है तो नहीं आगे बड़ो। आखिर क्यों अविकारी विभाग कोई कारवाही इन दुकानों पर नहीं कर रहा क्या कोई मोटी रकम इन दुकानों से प्रभारी को मिलती है जिसकी वजह से कारवाही करने में अबिकारी प्रभारी विवश हो रहें हैं। जबकि कस्टूमर सिन्नाम सिंह वा कल्ला ने बताया की हमारे पास ओवर रेट, ओवर टाइमिंग की विडियो है जिनमें खुद विक्रेता बोल रहा है ऐसे ही देंगे लेना है तो लो। उदर प्रभारी की आड़ में गांव गांव में बिना रजिस्ट्रेशन के चोटी दुकानों पर भी शराब बेची जा रही है जिससे आए लोगों की तबियत बिगड़ रही है जिस कोई अंकुश नहीं है। बैराड़ नगर के पास देवपुरा में बीरू की ऐसी तबीयत बिगड़ी की उसे जिला मेडीकल कॉलेज में 4 दिन में होश आया। आखिर क्यों अविकारी विभाग कारवाही नहीं कर रहा। क्या ऐसी वजह है जो इन दुकान बालों के आगे नतमस्तक है अविकारी विभाग।