के पी कॉलेज मे भी शुरू हुई क्लास पहले दिन से कॉलेज शुरू
ऑनलाइन पढ़ाई बंद हाेकर साेमवार से ओफलाइन कक्षाएं लगना है, लेकिन इसका पालन शासकीय लीड केपी काॅलेज में पहले दिन देखने काे नहीं मिला। यहां पर विद्यार्थी प्राचार्य के ऑफिस के सामने रखी टेबल-कुर्सी पर बैठ मस्ती करते दिखे।
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश प्रदेश में काेराेना वायरस का असर कम हाेते ही काॅलेजाें में भी पूरी क्षमता के साथ पढ़ाई के अादेश उच्च शिक्षा विभाग ने दिए हैं। अाॅनलाइन पढ़ाई बंद हाेकर साेमवार से अाॅफलाइन कक्षाएं लगना है, लेकिन इसका पालन शासकीय लीड केपी काॅलेज में पहले दिन देखने काे नहीं मिला। यहां पर विद्यार्थी प्राचार्य के अाॅफिस के सामने रखी टेबल-कुर्सी पर बैठ मस्ती करते दिखे।
काॅलेज के सभी संकाय की कक्षाअाें में जाकर देखा ताे मात्र काॅमर्स संकाय के िशक्षक ही कुछ विद्यार्थियाें काे बैठाकर पढ़ाते दिखे। जबकि इस सत्र में सभी संकायाें में 5413 विद्यार्थियाें ने प्रवेश लिया है। इनमें से करीब 2000 विद्यार्थी नवप्रवेशित हैं। इधर शासकीय जीडीसी में छात्राएं पहले ही दिन से अच्छी संख्या में पहुंची अाैर प्राेफेसराें ने कक्षाएं लेकर पढ़ाना भी शुरू कर दिया है। जीडीसी प्राचार्य वंदना पांडे ने बताया, छात्राअाें ने काॅलेज में अाना शुरू कर दिया है।हालांकि अभी संख्या कुछ कम है जाे अाने वाले दिनाें में बढ़ जाएगी। साेमवार काे छात्राअाें ने कक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाई साथ ही लैब में जाकर प्रेक्टिकल भी किए। छात्राएं पढ़ाई के मामले में गंभीर रहती हैं, जाे हर साल रिजल्ट अाने पर छात्राें से ज्यादा नंबर लाकर अागे रहती हैं।