जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट लाने वाले आठ मेधावियों को किया गया सम्मानित।

जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट लाने वाले आठ मेधावियों को किया गया सम्मानित।

KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।

 सुलतानपुर18 जनवरी/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में आठ ताइक्वांडो खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी ने बधाई एवं आशीर्वाद दिया। प्रमाण पत्र पाने वाले खिलाड़ियों में उत्सव पाण्डेय, सिमोन शुक्ला, अंजलि तिवारी, रुद्रांशी तिवारी, शुभीच्छा उपाध्याय, अनन्या रिबेलो, शाश्वत शुक्ला, कशिश हमीद खान स्वास्तिक उपाध्याय रहे। ब्लैक बेल्ट धारक मेधावी बोले, बड़े होकर हम भी बनेंगे डीएम। कोच प्रणय चंद्र शुक्ला के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने जताई भारत की झोली में ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल लाने की आकांक्षा।

 जिलाधिकारी ने दी बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं। यह जानकारी जिला सहकारी संघ सचिव प्रणय चंद्र शुक्ला ने दी। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी द्वारा बधाई एवं आशीर्वाद दिया गया तथा बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सुलतानपुर जवाहर लाल यादव एवं जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप दुबे ने भी खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किया।