कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार
धीरज शर्मा रिपोर्टर के टी जी समाचार नीम का थाना सीकर राजस्थान
नीम का थाना। कोतवाली पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने अपराधियों की धरपकड़ कर अपराध नियंत्रण को लेकर अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत एएसपी रतनलाल भार्गव व वर्ताधिकारी गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया ।कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी के नेत्तृत्व में हेड कांस्टेबल अनिल ,अशोक व मनोज को शामिल किया गया।
थानाधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 मार्च को पीड़ित सुनील कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें बताया कि मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना को जलदाय विभाग के सामने से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया ।पुलिस मामला दर्ज कर जांच के दी।अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम के घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्धो से पूछताछ की गई। सूचना के बाद टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी सुभाष चंद मीणा को सब जेल से प्रोटेक्शन वॉरंट पर गिरफ्तार किया गया । आरोपी से अन्य वारदातो को लेकर पूछताछ कि रही है।