जिला प्रमुख के पति की गाड़ी पर अज्ञात लोगों मारे पत्थर
जिला प्रमुख के पति की गाड़ी पर अज्ञात लोगों मारे पत्थर
अज्ञात लोगों के खिलाफ सागवाड़ा थाने कराया मामला दर्ज
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर।
जिला प्रमुख के पति के गाड़ी पर सोमावार देर रात अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंककर से हमलाकर गाड़ी के कांच फोड़ दिए। जानकारी के अनुसार जिला प्रमुख सूर्या अहारी के पति बलवीर अहारी सोमवार देर शाम को अपनी गाड़ी पैतृक गांव से सागवाड़ा की ओर लौट रहे थे। इस दौरान पंचवटी के आसपास कुछ अज्ञात लोगों ने गाड़ी पर पत्थरो से हमला कर दिया। हमले में गाड़ी के कांच फुट गए। मंगलवार सुबह सागवाड़ा थानेके अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवीर अहारी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।