सरई पुलिस ने किया अंधी हत्या का पर्दाफास

सरई पुलिस ने किया अंधी हत्या का पर्दाफास

सरई पुलिस ने किया अंधी हत्या का पर्दाफास
सरई पुलिस ने किया अंधी हत्या का पर्दाफास

केटीजी समाचार मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली से ब्यूरो चीफ लक्ष्मण चतुर्वेदी के साथ राजेश वर्मा की रिपोर्ट

सरई पुलिस ने किया अंधी हत्या का पर्दाफास
 
प्रेम प्रसंग के चलते हत्या को अंजाम पहुंचानेवाले अज्ञात आरोपियो को सरई पुलिस ने हत्या के 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
 
मध्य प्रदेश सिंगरौली (सरई):- पूरे प्रकरण के संबंध में आपको बताते चलें कि थाना सरई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की महुली रोड चेक पोस्ट पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची । शव की पहचान ग्राम महुली के सुरेन्द्र बहादुर सिंह गोंड पिता इन्द्रबहादुर सिंह गोंड सा. महुली थाना सरई के रूप में की गई । मृतक के सिर , गर्दन एवं सीने मे धारदार हथियार से चोट कारित की गई धी । हत्या की घटना परिलक्षित होने पर मौके पर ही मर्ग क्र . 52/21 धारा 174 जा.फौ. एवं थाना सरई मे अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध क्र . 47521 धारा 302 भा.द.वि. कायम किया जाकर वरिष्ट अधिकारियो को सूचित किया l
 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली श्री बीरेन्द्र सिंह , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल सोनकर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) देवसर श्रीमती प्रियंका पाण्डेय के मार्गदर्शन पर पृथक - पृथक पुलिस टीमो का गठन किया जाकर परिजनो से पूछताछ की गई जो बताये की दिनांक 04.06.2021 को रात्रि करीबन 9.00 बजे बछिया ढूंढने के लिये घर से निकला था जो रात्रि मे वापस घर नहीं पहुंचा । संदेह के आधार पर संदेही ( आरोपियो ) से पृथक - पृथक हिकमतअमली के साथ पूंछताछ की गई जिनके द्वारा यह बताया गया कि प्रेम प्रसंग के चलते नाराजगीवश योजनाबध्द तरीके से सुरेन्द्र बहादुर सिंह गोंड को ग्राम महुली मे ही कर्छल एवं पत्थर से मारकर हत्या कारित की गई है । आरोपीगणो का मेमोरेण्डम तैयार करने के बाद गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दीया गया है । 
उपरोक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिकाः- निरीक्षक संतोष तिवारी , उप शिवप्रसाद चतुर्वेदी , सउनि रमानिवास मिश्रा , सउनि परमहंस पाण्डेय , सउनि माने खान , प्र.आर. गणेश मीणा , आर . रविशंकर तिवारी , आर . पुष्पराज टेकाम , आर . कुन्ज बिहारी , आर . आशीष त्रिपाठी , आर . रामकिशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।