रैणी के टहटडा गांव मे 11 केवी विधुत लाइन का तार टूटने से किसान की मौत
ग्रामीणो व परिजनो को उचित कार्यवाही का दिलाया विश्वास
रैणी के टहटडा गांव मे 11 केवी विधुत लाइन का तार टूटने से किसान की मौत
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
रैणी अलवर राजस्थान अलवर के रैणी तहसील क्षेत्र के गांव टहटडा मे रविवार सुबह 11 केवी विधुत लाइन का तार टूटने से गम्भीर हादसा हो गया और एक किसान की मौत मौके पर ही हो गई । रैणी एसडीएम अनिल सिंघल ने बताया कि हमे सुबह जैसे ही इस दुर्घटना की सूचना मिली तो मै मौके पर पहुंचा व रैणी पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा रैणी विधुत विभाग के अधिकारियो को मौके पर ही बुलाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए तथा रैणी एसडीएम ने बताया कि रैणी तहसीलदार द्वारा आज ही सहायता राशि के लिए सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया जावेगा तथा पीडित परिवार की हर संभव प्रशासन द्वारा जो भी मदद होगी मदद की जावेगी । रैणी एसएचओ सुनिल टाक ने बताया कि रामकेश पुत्र मोहन लाल मीना उम्र 27 निवासी टहटडा ने रैणी थाने मे मामला दर्ज कराया है कि उसका पिता मोहनलाल रविवार को सुबह सुबह घर से खेत की तरफ जा रहा था तो रास्ते मे 11 केवी विधुत लाइन का तार टूटा हुआ था और मेरा पिता जिनकी उम्र 55 वर्ष थी वो इस विधुत करेन्ट की चपेट में आ गये और मौके पर ही मृत्यु हो गई जिनका रैणी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे चिकित्सको द्वारा पोस्ट मार्टम भी किया गया । मौके पर स्थानीय विधायक जौहरीलाल ने भी सरकार से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।