दिन दहाड़े घर मे घुस कर चोरी करने वाले 3 अभियुक्तो को का कोतवाली पुलिस किया गिरफ्तार, चोरी का माल भी किया बरामद

दिन दहाड़े घर मे घुस कर चोरी करने वाले का कोतवाली पुलिस किया खुलासा

दिन दहाड़े  घर मे घुस कर चोरी करने वाले 3 अभियुक्तो को  का कोतवाली पुलिस किया गिरफ्तार, चोरी का माल भी किया बरामद

: शहर के नवाडेरा में दो दिन पूर्व सुने मकान को चोरो ने बनाया था अपना निशाना KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर। दो दिन पूर्व शहर के नवाडेरा में एक सुने मकान में हुई चोरी का कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को किया खुलासा। थानाधिकारी दिलीपदान चरण ने बताया कि 11 जुलाई को प्रार्थी नवाडेरा निवासी विशाल पुत्र रणजीत कुमार जैन दउम्र 33 साल पेशे से बैंक वीसी द्वारा एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी । 11 जुलाई 2021 की सुबह करीब 10.11 बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा प्रार्थी के मकान में प्रवेश कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट प्राप्त होने पर कोतवाली थाने द्वारा विशेष टीम गठित कर चोरो की तलाश शुरू कर दी। थानाधिकारी चारण ने बताया कि उक्त वारदात करने वाले मुल्जिमानों का 24 घण्टे के अंदर ही सीसीटीवी कैमरे व अन्य तकनीकी सहायता से ट्रेस कर पुलिस ने अभियुक्त शास्त्री कॉलोनी डूंगरपुर निवासी मुस्तफा पुत्र जावेद उम्र 25 साल, नवाडेरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र राजू रोत उम्र 22 साल तथा मांडवा खापरडा निवासी लोकेश पुत्र बाबूलाल कटारा मीणा उम्र 23 साल को गिरफ्तार कर चोरी का माल किया बरामद। आरोपी ने पूछताछ जारी है अन्य कई वारदाते खुलने की सम्भवना है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में कोतवाली थाना अधिकारी दिलीप दान चारण,एएसआई योगेंद्र सिंह,हैड कानि धर्मेद्र सिंह,कानि भोपाल सिंह,सुरेंद्र व मगन मौजूद थे।