देवास जिले में आबकारी विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर की कार्रवाई।
कार्रवाई में 150 लीटर महुवा लाहन, 68 पाव देशी मदिरा, 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त । आबकारी विभाग द्वारा 09 प्रकरण पंजीबद्ध, जप्त सामाग्री का मूल्य 18 हजार 600 रुपए ।
देवास जिले में आबकारी विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर की कार्रवाई। कार्रवाई में 150 लीटर महुवा लाहन, 68 पाव देशी मदिरा, 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त ।
आबकारी विभाग द्वारा 09 प्रकरण पंजीबद्ध, जप्त सामाग्री का मूल्य 18 हजार 600 रुपए ।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । जिले में कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री आर. पी. दुबे के मार्गदर्शन आबकारी विभाग द्वारा मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी विभाग द्वारा जिले के अलग-अलग वृत में कार्रवाई की गई। जिसमें आबकारी वृत देवास अ के बांगर एवं बैरागढ़ में कार्रवाई की गई। कार्रवाई में 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए गए। 28 देसी मदिरा प्लेन के जप्त किए गए जिसका बाजार मूल्य 2100 रूपये है।
आबकारी वृत्त देवास स के बावड़ियां एवं बालगढ़ क्षेत्र में कार्रवाई कर 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्धकर विवेचना में लिये गये। जिसमें 40 पाव देसी मदिरा प्लेन के जप्त किए। जिसका बाजार मूल्य 3 हजार रूपये है।
आबकारी वृत्त बागली अ के ग्राम दगड़ी, जटा शंकर, गांधी कालोनी एवम बागली में कार्रवाई की गई जिसमें 05 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्धकर विवेचना में लिये गये। जिसमें 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 150 लीटर महुवा लाहन जप्त कर मौके से नष्ट किया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 13 हजार 500 रूपए है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विजय कुचेरिया, निधि शर्मा, प्रेम यादव आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, विष्णु प्रसाद कालोसिया, दीपक धुरिया आरक्षक बालकृष्ण जयसवालअशोक सेन एवं सुश्री संगीता यादव शामिल थी। आबकारी विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।