कोरोना पीडि़त परिवार को दोहरी मार झेलनी पड़ी सूने घर में अज्ञात बदमाशानों ने की सेंधमारी लगभग 1 लाख की नकदी व आभूषण हुए चोरी

कोरोना पीडि़त परिवार को दोहरी मार झेलनी पड़ी सूने घर में अज्ञात बदमाशानों ने की सेंधमारी लगभग 1 लाख की नकदी व आभूषण हुए चोरी

कोरोना पीडि़त परिवार को दोहरी मार झेलनी पड़ी सूने घर में अज्ञात बदमाशानों ने की सेंधमारी लगभग 1 लाख की नकदी व आभूषण हुए चोरी

  डूंगरपुर। शहर के न्यू कॉलोनी निवासी एक परिवार के उपर उस समय दोहरी मार पड गई जब घर के एक सदस्य की कोरोना से ठीक होने के बाद अचानक मृत्यु हो गई और जब उदयपुर से घर लौटे तब देखा कि घर का मुख्य द्वार टूटा हुआ है और अलमारी में रखी नकदी व सोने चॉदी के आभूषण अज्ञात बदमाशान चुरा कर ले गये है। घटनाक्रम के अनुसार प्रार्थी डॉ. सारंगसिह सूद पुत्र राजेन्द्र सूद निवासी न्यू कॉलोनी ने 16 जून को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता राजेन्द्र सूद जो कि कोविड होने के बाद गत 11 मई को उदयपुर गीतांजली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था। इसके बाद वे आईसीयू वार्ड से सामान्य वार्ड में नेगेटिव होने के बाद शिफ्ट किये गये थे। लेकिन अचानक 14 जून की रात्रि को उनका निधन हो गया। इस दौरान परिवार जन सभी उदयपुर ही थे। उनके शव को लेकर जब डूंगरपुर पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा खोलने के लिए जैसे ही हाथ बढाया,दरवाजे की कुण्डी टूटी हुई थी ओर घर में सारा सामान बिखरा हुआ था, अलमारी में भी  सामान पूरी तरह अस्त व्यस्त था लेकिन उस समय घर में मातम छाया हुआ था तथा अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूर्ण करना था। ऐसी स्थिति में सामान को मौके से हटा दिया। इसके बाद जब देखा तो एक आईपेड व एप्पल पेंसिल जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 40 हजार है, दो तोला सोने की दो चैन,एक तोला सोने की दो बालिया, 1 लाख नकद,चांदी की पायल, बि‘छीया, रॉडो की घड़ी जिसकी कीमत 85 हजार है। अज्ञात बदमाशान चुरा कर ले गये। चोरी गये सामान की कीमत लगभग 6 लाख रूपया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।