कांग्रेस ने राजस्थान में 2 मुख्यमंत्री मंत्री बनाए है अशोक गहलोत और दूसरे सचिन पायलट और दोनों ही खेमे अलग-अलग बयानबाजी कर लड़ रहे है:मेघवाल

कांग्रेस ने राजस्थान में 2 मुख्यमंत्री मंत्री बनाए है अशोक गहलोत और दूसरे सचिन पायलट और दोनों ही खेमे अलग-अलग बयानबाजी कर लड़ रहे है:मेघवाल

कांग्रेस ने राजस्थान में 2 मुख्यमंत्री मंत्री बनाए है  अशोक गहलोत और दूसरे सचिन पायलट और दोनों ही खेमे अलग-अलग बयानबाजी कर लड़ रहे है:मेघवाल

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर.

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शनिवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर पहुंचे बिछीवाड़ा इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु पंडया, सांसद कनकमल कटारा, जिला संगठन प्रभारी डॉ जिनेन्द्र शास्त्री, विधायक गोपीचंद मीणा, जिला प्रमुख सुर्या अहारी, नगर परिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ, जिला महामंत्री धनपाल जेन सहित भाजपा नेताओं की ओर से उनका स्वागत किया गया। बिछीवाड़ा एवं बर्ड सेतुरी पार्क में वृक्षारोपण कर हर बुथ 10 वृक्ष कार्यक्रम का आगाज किया।सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में 2 मुख्यमंत्री मंत्री बनाए है अशोक गहलोत और दूसरे सचिन पायलट और दोनों ही खेमे अलग-अलग बयानबाजी कर लड़ रहे है। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्रियों और विधायकों में ही फूट है और वे एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे है, जिससे प्रदेश में विकास के काम पूरी तरह से ठप है,।उन्होंने कहा कि गहलोत के मंत्री और विधायक अलग खेमे में कूद रहे है, तो वहीं पायलट गुट अलग चल रहा है. दोनों खेमे प्रदेश की जनता की नहीं सुन रहे है. मेघवाल ने भाजपा में फूट को लेकर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा में कोई फुट या खेमा नहीं है. भाजपा में सभी पार्टी और संगठन के लिए काम करते है एवं भाजपा में मुख्यमंत्री केन्द्रीय नेतृत्व विधायको की राय पर तय करते, उन्होंने भाजपा के बयानवीरों को दिए गए नोटिस को लेकर कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस देने का अधिकार है और जिन्हें नोटिस दिया गया है, वे अपना जवाब देंगे। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने फोन टेपिंग मामले को लेकर कांग्रेस पर ही आरोप लगाए और कहा कि कांग्रेस के नेता ही विरोधाभासी बयान दे रहे है।सरकार के एक मंत्री फोन टेपिंग की बात से इनकार कर रहे है, तो वहीं दूसरे नेता फोन टेपिंग पर जवाब मांग रहे है, पहले कांग्रेस तय करे कि फोन टेपिंग हुई थी या नहीं इसके बाद बात करे। इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ऑडिटोरियम में भाजपा कार्यसमिति की बैठक में पहुचे जहां पर कार्यकर्तओं द्वारा उनका स्वागत हुआ और वागड़ के विकास, उधोग और रेल को लेकर कहा कि डूंगरपुर से अहमदाबाद रेल को यहां के लोगो की भावनाओ के अनुसार जल्द शुरू करवाने की बात कही, वहीं जिले में उद्योगों के विकास को लेकर एक जिला एक प्रोजेक्ट के तहत यहां की जरूरत के अनुसार विकसित करने की बात कही। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने केंद्र सरकार द्वारा आमजन के फायदे, विकास की उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि आज पुरे देश मे कम्युनिस्ट पार्टी खत्म हो गई है और वही लोग देश मे अलग अलग क्षेत्रों जनता को क्षेत्रवाद के नाम पर बरगला कर नई पार्टिया खड़ी कर रही है। परन्तु देश की जनता जान चुकी है और वह राष्ट्रवाद, देश की संस्कृति व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है। किसी धर्म, जाती, सम्प्रदाय, पार्टी का व्यक्ति जो कि राष्ट्रवाद , राष्ट्र की सोच रखता, देश की अखंडता के साथ रहता है उसका निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है। विपक्षी दलों को यह आभास है कि नरेंद्र मोदी देश की पुनः बागडोर संभालेंगे ओर हमारी दुकाने बन्द हो जावेंगी इसलिए इन्हें किसी भी तरह से रोकने के लिये केंद्र सरकार पर अनर्गल आरोप लगाते हैं। कार्यकर्ता निश्चित रहे देश की बागडोर नरेद्र भाई मोदी के हाथ में ही रहेगी। कार्यसमिति की बैठक को सांसद कनकमल कटारा, जिला अध्यक्ष प्रभु पंडया, जिला संगठन प्रभारी डॉ जिनेंद्र शास्त्री, जिला प्रमुख सुर्या अहारी, विधायक गोपीचंद मीणा ने भी संबोधित किया। बैठक में पुर्व जिला अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह चौहान, गुरुप्रसाद पटेल, हरीश पाटीदार, वेलजी पाटीदार , नानुराम परमार, नगर परिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ, सुदर्शन जेन, प्रधान ईश्वरलाल, जयप्रकाश, कारीलाल, सुरेश फलोजिया, मनोहर पटेल, प्रताप बलाई, शान्तिलाल पंडया, सुजीत चौबीसा, रेखा रोत, हर्ष शर्मा, राजकुमारी प्रजापत, रीटा कुंवर, चंद्रकांता सुथार, सतीश जेन, अशोक पटेल, बाबूलाल लबाना, नानूभाई पंवार, बृजेश वसीटा, उमाशंकर, प्यारचंद लबाना, दिलीप जेन, राजीव, कल्पेश भारती सहित मण्डल अध्यक्ष महामंत्री कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री धनपाल जैन व इंद्रवीर सिंह ने किया एवं तजेंग पाटीदार ने आभार व्यक्त किया।