बारिश की बूंदों के बीच बालगढ़ में सजा बाबा खाटू श्याम का दरबार ,कीर्तन में देर रात तक झूमे भक्त

बारिश की बूंदों के बीच बालगढ़ में सजा बाबा खाटू श्याम का दरबार, कीर्तन में देर रात तक झूमे भक्त

बारिश की बूंदों के बीच बालगढ़ में सजा बाबा खाटू श्याम का दरबार ,कीर्तन में देर रात तक झूमे भक्त

बारीश की बूंदों के बीच बालगढ़ में सजा खाटू श्याम का दरबार, कीर्तन में देर रात तक झूमे भक्त

kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास। श्री नवदुर्गा सरकार द्वारा श्री नवदुर्गा मंदिर बालगढ़ में बारीश की बूंदो के बीच खाटू श्याम बाबा का दरबार सजाया गया। राहुल भाटी ने बताया कि बाबा का भव्य श्रृंगार कर आकर्षक फूल बंगला सजाया गया एवं पवित्र ज्योत प्रज्जवलित कर बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। रात्रि 8 बजे से कीर्तन प्रारंभ हुआ, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक नितेश जायसवाल एवं मंदसौर की भजन गायिका अधिष्ठा एवं अनुष्ठा भटनागर ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। जिस पर भक्तजन देर रात्रि तक झूमते रहे। भजनों व सुंदर भजनों के बीच इत्र एवं पुष्प वर्षा भी कई जो कि पूरे आयोजन के दौरान आकर्षण का केन्द्र बनी रही। कीर्तन में नगर सहित आसपास से सैकड़ों श्याम प्रेमी पहुंचे। बारीश की बूंदों के बीच भक्तजनों की आस्था कम नही हुई और भजनों पर श्याम प्रेमी झूमते रहे। अंत में महाआरती के साथ महाप्रसादी का वितरण किया गया। समिति ने सफल आयोजन पर भक्तजनों का आभार माना।