अज्ञात बदमाशो ने पत्थर फेक कर दो बसों के फोड़े कांच,तीन जानो को सिर पर आई गंभीर चोटे

अज्ञात बदमाशो ने पत्थर फेक कर दो बसों के फोड़े कांच,तीन जानो को सिर पर आई गंभीर चोटे

अज्ञात बदमाशो ने पत्थर फेक कर दो बसों के फोड़े कांच,तीन जानो को सिर पर आई गंभीर चोटे

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर। अज्ञात बदमाशो ने निजी बस पर किया पथराव, हादसे में तीन लोगो को सिर पर आई चोटे। प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद से धारियावाद जा रही निजी बस पर डूंगरपुर बिछीवाड़ा मार्ग पर कनबा गांव के निकट अज्ञात बदमाशो ने निजी बसों पर पथराव किया। पथराव के चलते एक पत्थर बस के खिड़की पर आकर लगा। जिससे बस की खिड़की का कांच टूटने से खिड़की के पास बैठे कालू पुत्र केशा मीणा तथा प्रकाश पुत्र माना राम मीणा के सिर पर कांच लगने गंभीर चोटे आई। वही पत्थर लगने से खिड़की के पास बैठे कालू मीणा के सिर पर खिड़की का कांच फूटने की वजह से कांच के टुकड़े सिर पर जा लगे। जिससे कालू मीणा के सिर से खून बहने से वह लहू लुहान हो गया। वही पास में बैठे प्रकाश मीणा के सिर पर भी कांच लगने से सिर से खून बहने लगा। बस में बैठी सवरियो के बताया की पत्थर इतनी से आया की बस की खिड़की का कांच पूरी तरह चकना चूर हो गया तथा पत्थर भी बस के अंदर आकर गिरा। एकाएक हुए घटनाक्रम से बस बैठी सवरिया सहम गई तथा सावरियो इसकी जानकारी बस चालक भानजी पाटीदार तथा खालसी विरमल को दी। बस चालक ने बस को सीधे डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचा तथा दोनो घायलों सावरियो को एमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। जहा डॉक्टर ने दोनो घायलों लोगो का प्राथमिक उपचार कर सिर पर टाके लिए। बस चालक ने भानजी पाटीदार ने बताया की बस के ऊपर बैठी सवारियों पर बदमाशों ने पत्थर फेंके लेकिन किसी को भी चोट नही आई। वही बदमाशो ने आसपुर सबला अहमदाबाद चलने वाली निजी बस को अपना निशाना बनाया। बदमाशो बस पर पत्थर फेंक कर बस का खिड़की का कांच फोड़ दिया। जिसके चलते डूंगरपुर डोजा निवासी राजेश पुत्र हरी लाला रोत के सिर पर भी कांच के टुकड़े लगने से सिर से खून बहने लगा। बस चालक ने घायल यात्री को जिला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहा डॉक्टर घायल का इलाज किया गया। ज्ञावतव रहे की मंगलवार को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने शांति समिति की बैठक कर अवैध वसूली करने व वाहनों पर पत्थर फेंकने वालों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी।