पुलिस की मिली भगत से हो रहा है अवैध खनन

पुलिस की मिली भगत से हो रहा है अवैध खनन

 रायबरेली जनपद के अंतर्गत नसीराबाद थाना क्षेत्र में इन दिनों खनन जोरों पर है सुनने में आता है कि थानेदार को पता ही नहीं चलता और सब कुछ नीपटा दिया जा रहा है बताया जाता है कि खनन माफियाओं से क्षेत्रीय सिपाही मिलकर खूब खेला खेल रहे हैं धरती का सीना चीर कर सोने के भाव में मिट्टी को बेचकर मोटी रकम वसूली जा रही है फिलहाल अवैध खनन पर शिकायत होने से नसीराबाद थाना अध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य हुए शक्त मौके पर पहुंचने से पहले खनन माफिया जेसीबी लेकर फरार थाना अध्यक्ष ने क्षेत्रीय सिपाहियों पर चलाया चाबुक बोले अगर क्षेत्र में अवैध खनन हुआ तो क्षेत्रीय सिपाही और दरोगा होगा जिम्मेदार कार्रवाई होनी तय है रात करीब 11:00 बजे से क्षेत्र नसीराबाद व गौरीगंज नसीराबाद बाडर के पास पास दो जगहों पर अवैध खनन हो रहा था जिसकी शिकायत नसीराबाद थानेदार व अमेठी कन्ट्रोल रूम से की गई सूचना पर नसीराबाद थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचते की दोनों जगहों के पास पास में चल रही जेसीबी लेकर खाना माफिया फरार होने में कामयाब रहा वहीं गौरीगंज पुलिस मौके पर पहुंचने में फिसड्डी और नाकाम देखी गई