भारतीय जीवन बीमा ने बढा़या विश्वास,10 मिनट में मृत्यु दावे का किया निष्तारण।
मृतक की पत्नी को एलआईसी द्वारा दिया गया 489000 ₹.का चेक और मुख्य जीवन बीमा सलाहकार आबिद उल्ला ने निभाई अहम भूमिका।
KTG समाचार (ब्यूरो चीफ)- नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर , उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी की सही परिभाषा को परिभाषित करने का बेहतरीन उदाहरण भारतीय जीवन बीमा निगम ने शुक्रवार को उस वख्त पेश किया जब मृतक मो.नसीम अहमद खान की पत्नी शहनाज बानों के द्वारा पेश किए गए दावे का निष्तारण मात्र 10 मिनट में ही पूरा करते हुए उन्हें निगम के अधिकारियों ने 489000₹. का चेक दे दिया,इसका श्रेय भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों के साथ ही निगम के मुख्य सलाहकार आबिद उल्ला ने मुख्य भूमिका निभाई,आबिद उल्ला ने बताया की मृतक मो.नसीम खान की पालिसी सं.227528755 पर उनकी पत्नी शहनाज़ बानों ने क्लेम किया था,जिसकी जांच,पड़ताल के पश्चात शहनाज बानो को कार्यालय पर मुख्य प्रबंधक एबी श्रीवास्तव,प्रशासनिक अधिकारी जेएन सिंह,नीतू सिंह उच्च श्रेणी सहायक,उमेश चंद्र पांडेय सहायक,नेहा सिंह सहायक,किर्ति श्रीवास्तव सहायक तथा मुख्य जीवन बीमा सलाहकार आबिद उल्ला की मौजूदगी में मृतक मो.नसीम खान की पत्नी शहनाज बानो व उनके परिजनों को चेक सौपी गई,शहनाज बानों ने भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारी,कर्मचारी व आबिद उल्ला का धन्यबाद ज्ञापित करते हुए कहाकि लोगों को एलआईसी की पालिसी जरूर करवाना चाहिए,बूरे वख्त का सबसे भरोसे वाला साथी है।