सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा प्रयोजित ट्रक चालकों हेतु किया गया निःशुल्क चश्मा वितरण।

सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा प्रयोजित ट्रक चालकों हेतु किया गया निःशुल्क चश्मा वितरण।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश। 

 सुलतानपुर- 22 जून/सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में एवं रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट लखनऊ द्वारा आयोजित ट्रक चालकों के लिए निरूशुल्क आंखो की जांच एवं चश्मा वितरण का सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन असरोगा टोल प्लाजा एन.एच. 56 के निकट डेरावासी ढाबा पर सब इंस्पेक्टर अब्दुल मुईद व ढावा के मालिक इस्माईल जी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कुछ ट्रक चालकों को चश्मा वितरित किया और बताया कि माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री जी की योजना निश्चित ही ट्रक ड्राइवरों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी तथा आने वाले दिनों में चश्मा मिल जाने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगेगा क्योंकि ट्रक चालकों को रात्रि में बगैर चश्मे के साफ नहीं दिखाई पड़ता है चश्मा मिलने से रात में भी उनको साफ दिखाई देगा और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

         संस्था को-ऑर्डिनेटर उस्मान आलम ने बताया कि यह शिविर आज 22 जून 2022 से 28 जून 2022 तक 7 दिनों तक चलेगा। साथ ही बताया कि ट्रक ड्राइवर अपना लाइसेंस साथ लेकर आएं और कुशल नेत्र चिकित्सक के द्वारा अपना नेत्र परीक्षण करवाये एवं जिनको चश्मे की जरूरत है वो चश्मा भी निरूशुल्क लेकर जाये। 

        इस मौके पर ऑप्टोमेट्रिस्ट आफताब रजा, संस्था के अध्यक्ष शीतला प्रसाद व संस्था के कार्यकर्ता पंकज वर्मा नूर आलम, हर्षित वर्मा, नितिन बाजपई, उस्मान आलम, कृष्ण श्रीवास्तव मौजूद रहे।