*12 साल से फारार स्थाई वारंटी को देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार*
जिसके थाना देहात में चार स्थाई वारंट व थाना कोतवाली में चार स्थाई वारंट थे जो 12 साल से फरार था जिस पर कुल 8 स्थाई वारंट थे ।
*12 साल से फारार स्थाई वारंटी को देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*KTG समाचार ब्यूरो रिंकू पंडित की रिपोर्ट*
शिवपुरी शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए इनामी स्थाई वारंट तामील कराये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अजय भार्गव के मार्ग निर्देशन में फरारी स्थाई वारंटियों की धरपकड के क्रम में देहात टी.आई. विकास यादव की टीम द्वारा स्थाई वारंटी रामसिंह राजपूत पुत्र शेरसिंह राजपूत उम्र 56 साल नि. खेडापति कॉलोनी शिवपुरी हाल निवासी इंद्रप्रस्थ टाँवर इंदौर थाना तुकोगंज को इंदौर से गिरफ्तार किया गया । जिसके थाना देहात में चार स्थाई वारंट व थाना कोतवाली में चार स्थाई वारंट थे जो 12 साल से फरार था जिस पर कुल 8 स्थाई वारंट थे । जो थाना देहात पुलिस टीम द्वारा तामील काराये गये ।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना देहात विकास यादव, प्र.आर. 374 गजेन्द्र सिंह परिहार, प्र.आर.499 देवेन्द्र सेन,प्र.आर.570 विनय कुमार सिंह प्र.आर.55 महेन्द्र दीवान,प्र.आर. 668 वीरवल