*सचिव ने जनपद सदस्य पुत्र के द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने, शासकीय कार्य में बाधा डालने के संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।*
जनपद पंचायत पोहरी की पंचायत हर्रई के सचिव द्वारा आरोप ग्राम सभा में बाधा उत्पन्न करने एवं जातिसूचक गालियां देने पर सचिव द्वारा आला अधिकारियों को शिकायत की गई है।
*सचिव ने जनपद सदस्य पुत्र के द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने, शासकीय कार्य में बाधा डालने के संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।*
प्रार्थी अवदेश जाटव ग्राम पंचायत हर्रई में सचिव के पद पर पदस्थ है।अवदेश जाटव ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को आवेदन में कहा शासन की योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्रई में ग्राम सभा का आयोजन हेतु मुझ सचिव की ड्यूटी लगायी गयी जिसमें 16 अगस्त को हर्रई एवं 17 अगस्त को सिलपरी एवं 18 अगस्त को बरखेडी में मेरी ग्राम सभा लेने हेतु डयूटी लगायी गयी थी श्रीमान आज दिनांक 18 अगस्त 2023 को मे मुख्यालय ग्राम पंचायत हर्रई के ग्राम बरखेड़ी में ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा था जिसमें सरपंच पुत्र एवं कुछ ग्राम के निवासी उपस्थित थे उसी उपरांत जनपद सदस्य पुत्र संजय तोमर एवं उसके कुछ साथी वहाँ पीकर आ गये और ग्राम सभा करने का विरोध करने लगे बोलने लगे यहाँ कोई ग्राम सभा नही होगी संजय तोमर अपनी मनमानी करने लगा एवं मुझ सचिव से जाति सूचक गाली देकर मारने की धमकी देने लगा बोलने लगा सचिव को पकड लो यह पंचायत मेरे हिसाब से चलेगी में यहाँ का खुद सरपंच हॅू एवं जनपद सदस्य में ही हूँ। इतनी बात सुनकर सरपंच पुत्र एवं ग्राम सभा के उपस्थित लोग वहाँ से जाने लगे तभी संजय तोमर एवं उसके कुछ साथी के द्वारा मुझ सचिव से ग्राम सभा की प्रोसेडिंग छीनली एवं उसको फाड दिया उपस्थिती रजिस्टर को भी छीनने लगा छीनते समय वो भी फट गया एवं मेरे बस्ते में बहुत से शासकीय कागज भी थे जो कि संजय तोमर के द्वारा मुझसे छीनकर मौके पर फाड़ दिये गये है। संजय तोमर के दवारा शासकीय दस्तावेजो को फाड़ दिया ग्राम पंचायत हर्रई में जनपद सदस्य पुत्र के द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने शासकीय कार्य में बाधा डालने के संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।
प्रार्थी ने यह भी कहा कि मैं जब थाने में शिकायत दर्ज कराने गया तो मेरी कोई सुनबाई नहीं हुई प्रार्थी द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं जातिसूचक गाली देने के खिलाफ़ मामला दर्ज कराने का आग्रह किया गया है।
बही संजय तोमर का कहना है कि सचिव अवदेश गवन के आरोपों से ग्रसित है और बिना बताए पंचायत की राशि आहरण कर लेता है , मेरी उससे पंचायतों के कामों को लेकर बहस जरूर हुई थी परंतु मेरे द्वारा उसे कोई गाली नहीं दी गई ना ही मैने शराब पीकर पंचायत में गया और ना ही मेरे द्वारा कोई दस्तावेज फाड़े गए। मुझ पर लगाए गए आरोप मिथ्या है।