देवास जिले के आयुष विभाग ने किसानों को दी देवारण्य योजना की जानकारी, दो हजार से ज्यादा किसानों ने लिया लाभ

आयुष विभाग द्वारा जिले में औषधीय खेती का रकबा बढ़ाने की कोशिश

देवास जिले के आयुष विभाग ने किसानों को दी देवारण्य योजना की जानकारी, दो हजार से ज्यादा किसानों ने लिया लाभ

देवास जिले के आयुष विभाग ने किसानों को दी देवारण्य योजना की जानकारी, दो हजार से ज्यादा किसानों ने लिया लाभ

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवारण्य योजना में औषधीय पौधों की खेती के गुर बताए 

953 रोगियों का किया उपचार, नि:शुल्क औषधियां बांटी

आयुष विभाग द्वारा जिले में औषधीय खेती का रकबा बढ़ाने की कोशिश

 देवास 12 जून 2023/ कृषि उपज मंडी देवास में आयोजित सोया महाकुंभ में आयुष विभाग द्वारा मध्‍य प्रदेश शासन की देवारण्य योजना की जानकारी किसानों को दी गई। किसानों को औषधीय खेती की सलाह दी गई। कार्यक्रम में दो हजार किसानों ने भाग लिया। जिले के कई गांवो से पहुंचे किसानों को यहां देवारण्य योजना में औषधीय खेती के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उन्हें इसके फायदे, शासकीय सहायता तथा भरपूर मुनाफे के गुर बताए गए। औषधीय पौधों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. गिर्राज बाथम तथा शिविर प्रभारी डॉ. आलोक जैन ने बताया कि देवारण्य योजना अपनाने वाले किसानों को बीज तथा खेती के लिए नियमित परामर्श शासन की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही फसल उत्पादन के विक्रय के लिए भी समुचित परामर्श तथा सुविधाएं दी जाती है। 

चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया। इसमें डॉ. आलोक जैन, डॉ. जितेन्द्र सोलंकी, डॉ राहुल निकुम तथा डॉ. दीपेश सोलंकी ने 1253 किसानों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, उन्हें नि:शुल्क औषधियां दी। औषधि वितरण में विनोद मालवीय, राधेश्याम सोलंकी, दिलीप पंवार तथा ओमकुंवर का विशेष सहयोग रहा। 

डॉ. बाथम ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा जिले में औषधीय खेती का रकबा बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। जिले के किसानों को तैयार करने के लिए ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण भी आयोजित किये जाएंगे।