लाडली बहना योजना के प्रमाण पत्र वितरण प्रक्रिया, आज से प्रारंभ।
पोहरी विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भटनाबर ने सुरु की सर्व प्रथम लड़की बहना योजना प्रमाण पत्र वितरण प्रक्रिया। वितरण प्रक्रिया में सरपंच संजय अवस्थी सहित सामिल हुए पोहरी के नवीन तहसीलदार अजय पड़सेरिया। तहसीलदार अजय पड़ेरिया का भटनाबर पंचायत सरपंच, पंच, सचिव एवं हल्का प्रभारी रवि गौतम द्वारा स्वागत किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट KTG समाचार शिवपुरी:
पोहरी विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भटनाबर ने सुरु की सर्व प्रथम लड़की बहना योजना प्रमाण पत्र वितरण प्रक्रिया। वितरण प्रक्रिया में सरपंच संजय अवस्थी सहित सामिल हुए पोहरी के नवीन तहसीलदार अजय पड़सेरिया। तहसीलदार अजय पड़ेरिया का भटनाबर पंचायत सरपंच, पंच, सचिव एवं हल्का प्रभारी रवि गौतम द्वारा स्वागत किया गया।
पोहरी: बटनाबर ग्राम पंचायत में लाडली बहना योजना के फॉर्म प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आज लाड़ली बहना प्रमाण पत्र वितरण किए गए । लाड़ली बहना योजना के प्रमाण पत्रों के लिए आज पंचायत में लंबी कतार देखने को मिली। विगत कुछ महीनों से लाडली बहना योजना जैसी योजना लाकर मध्य प्रदेश सरकार ने बहनों के वोट बैंक खरीदने की एक नई स्कीम लॉन्च की है। देखने में यह एक योजना लग रही है जो चुनाव आते ही प्रगट हुई है परंतु आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ये जनता को लुभाने की एक पहल मानी जा रही है जिसमें बहनों को हर महीने ₹1000 प्रति माह दिए जाएंगे। एक तरह से देखा जाए तो यह आगामी चुनाव के लिए मीठा लड्डू साबित होता नजर आ रहा है वहीं दूसरी ओर विपक्ष में बैठे कमलनाथ लाड़ली बहनों को ₹1500 देने का एलान कर चुके हैं और सिलेंडर की वर्तमान कीमत को देखते हुए ₹500 मैं सिलेंडर देने का आलोभन लाडली बहनों को दे चुके हैं। इस राजनीति की पहल में आम जनता भ्रमित हो रही है कि किस तरफ अपना रुझान बनाया जाए हालांकि मध्यप्रदेश में सूत्रों के मुताबिक शिवराज सरकार से आम जनता रुष्ट नजर आ रही है।