ग्रामीण गांवों के नाम से संचालित बैराड़ में लूट मचाती क्योश्क पर शिकंजा कसने के लिए जिला कलेक्टर को आवेदन देकर अवगत कराया।

बड़ी बैंकों की ग्रामीण साखाऐं जो गांव के लिए संचालित हुई हैं आज उन्ही बड़े बैंकों के सरक्षण में लूट मचाती नजर आ रही हैं। जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान। आज कुछ लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवगत कराया।

ग्रामीण गांवों के नाम से संचालित बैराड़ में लूट मचाती क्योश्क पर शिकंजा कसने के लिए जिला कलेक्टर को आवेदन देकर अवगत कराया।
फाइल फोटो बैराड़ क्योश्क

KTG समाचार शिवपुरी: 

बड़ी बैंकों की ग्रामीण साखाऐं जो गांव के लिए संचालित हुई हैं आज उन्ही बड़े बैंकों के सरक्षण में लूट मचाती नजर आ रही हैं। जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान।

बैराड़: आबादी की दृष्टि से आश - पास के गांव सहित बैराड़ में लाखों की जनसंख्या निवास करती है और इसी जनसंख्या को मद्देनजर रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने बैराड़ को नई तहसील का दर्जा दिया। अनुमानित आंकड़ों के अनुसार बैराड़ के आसपास सैकड़ों गांव मौजूद हैं जिसकी सुख सुविधा के लिए कियोश्क बैंक संचालित की गई हैं जिससे गांव वाली जनता परेशान ना होकर उन्हें उसी गांव में बैंक की सुविधा मिल सके परंतु ग्रामीणों के नाम से एक भी गांव में नहीं चलाई जा रही है बल्कि सभी कियोश्क बैंक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बैराड़ में चलाई जा रही हैं।  वे सभी कियोश्क बैंक संचालक बैराड़ में अपनी दुकान खोल कर ग्रामीणों का खून चूसते नजर आ रहें हैं क्योंकि ग्रामीणों से ₹1000 पर ₹10 अतिरिक्त और ₹10000 पर ₹100 अतिरिक्त लिया जाता है जो कियोश्क बैंक नियम के अनुसार गैर कानूनी है।

चर्चा मैं रहीं ये वही कियोश्क बैंक है जिन्होंने कोरोना काल में लोगों के साथ फर्जीवाड़ा की अनेक घटनाएं सामने आईं थीं परंतु ऊपर बड़ी बैंक जिनसे ये कियोश्क जुड़ी हैं उन्होंने सभी घटनाओं को अनदेखा किया। ग्रामीण अंकित शर्मा और सीतल व्यास का यह भी आरोप है कि इन्होंने गांव वालों के खातों में चेक करने के बहाने राशि का हरण किया और 4000 रु की राशि को 2000 रु बताकर अंगूठा लगवा कर अपने खातों में स्थानांतरण किया।

नया मामला=  लीला शर्मा ने बताया कि मेरा खाता मध्यांचल ग्रामीण बैंक की कियोष्क शाखा में है जिसका फिल्हाल संचालन नेपाल धाकड़ कर रहा है जिसकी कियोस्क बैंक शाखा बिजली घर की दुकानों में है जो ऊंची बरोद के नाम से बैराड़ में चल रही है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर CIN 72200MP2003PTC015766 है जब में अपने पैसे निकलबाने और किसान सम्मान निधि चैक करवाने गई तो 2 से 3 दिन तक तो बैंक ही नहीं खुली थी फिर मैने नेपाल को कॉल किया तो बोला मेरे घर में गमी हो गई है आपको सोचना चाहिए तब मैने जवाब दिया नियम के अनुशार आपको ऑपरेटर रखना चाहिए परंतु कियोश्क बंद नहीं रखनी चाहिए क्यों कि ये नियम हो गया है की मध्यांचल ग्रामीण बैंक की कियोश्क के पैसे केवल आपकी दुकान से ही निकलेंगे हम ग्राहक परेशान हो रहे हैं। फिर मैंने बताया पैसे कितने लेते हो मुझे 4000 रु निकलवाने है उसने जवाब दिया 40 रु जो सब लेते हैं। इससे पहले भी मैने पैसे निकलवाए हैं जो 1000 पर 10 रु अतिरिक्त बशूलता है।