नहर की जमीन से कर रहे हैं लोग लाखों की कमाई

नहर की जमीन से कर रहे लोग लाखों की कमाई

रायबरेली शहर से निकली ऐशबाग माइनर की जमीन पर अब तक सैकड़ों लोगों के कब्जे में ले सर्वे में जमीन की कीमत करीब 500 करोड़ों की जा रही है मामले में 25 लोगों को नोटिस दिया जा चुका है माइनर की जमीन पर माल दुकान और नर्सिंग होम बनाकर कब्जे दारु ने मोटी रकम कमा रहे हैं लेकिन विभाग के अधिकारी और प्रशासन अब तक कब्जे को खाली नहीं करा पाए सिंचाई विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो ऐशबाग माइनस रायबरेली से निकली है कभी इस माइनर से जिला जेल की खेती होती थी माइनर की लंबाई 4 किलो मीटर तथा चौड़ाई 20 मीटर है सालों पहले - धरातल से गायब हो गई कहीं माल तो कहीं मकान बन गए हैं कई जगह नर्सिंग होम खुले हैं प्रशासन और सिंचाई विभाग के अफसर माइनर पर हुए कब्जे को हटाने में नाकाम साबित हो रहे हैं लेकिन अभी विभाग के कर्मचारियों ने केवल लोगों को नोटिस ही दिया है अभी तक कोई अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं हो सका