भटनाबर पंचायत में पहली बार निकाली गई आंबेडकर जयंती।
खास बात तो ये है भटनावर पंचायत सरपंच संजय अवस्थी ने समाज को संबोधित करते हुए यात्रा में गौतम बुद्ध और आंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर यात्रा का स्वागत किया।
                                रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी:
भटनाबर पंचायत में पहली बार निकाली गई आंबेडकर जयंती।
खास बात तो ये है भटनावर पंचायत सरपंच संजय अवस्थी ने समाज को संबोधित करते हुए यात्रा में गौतम बुद्ध और आंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर यात्रा का स्वागत किया। भटनावर पंचायत सरपंच संजय अवस्थी ने कहा जयंती किसी भी समाज की हो में उसका सम्मान करता हूं क्यों कि ये बही महा पुरुष हैं जिन्होंने इस देश के लिए अपना समर्पण तो किसी ने बलिदान दिया है। उन्होंने समाज के उत्थान में काम किया है और जिस समाज में ऐसे महापुरुष हैं बो प्रशंसा के पात्र हैं। साथ ही सीतल व्यास, अंकित शर्मा ने बताया कि इस गांव में हमने पहले कभी आंबेडकर जयंती निकलते हुए नहीं देखी अगर किसी महा पुरुष की जयंती इस बार निकाली गई है तो बो एक सराहनीय काम हैं। जयंती के लिए जाटव समाज ने डीजे बैंड का भी इंतजाम किया था। जयंती समारोह में आश पास के गांव वालों ने भी भाग लिया था जिसमे देखा जाए तो सबकी अच्छी भूमिका रही। साथ ही यात्रा को 12 बजे से निकाल कर पूरे भटनाबर गांव में गुमाया गया। जाटव समाज के नव युवाओं में जयंती को लेकर काफी जोश नजर आया।
                        
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                