*बैराड़: होटल की गंदगी का बेस्ट मैटेरियल से कॉलोनी वाले परेशान, आवेदन देकर सीएमओ को बताई अपनी परेशानी।*

होटल से निकला बेस्ट मैटेरियल व दूध क्रीम मशीन की सड़ी गंदगी नाली सफाई नहीं होने वा नाली ध्वस्त होने से पड़ा रहता है जो बदबू और विमारियों को न्योता देता है।

*बैराड़: होटल की गंदगी का बेस्ट मैटेरियल से कॉलोनी वाले परेशान, आवेदन देकर सीएमओ को बताई अपनी परेशानी।*

*बैराड़: होटल की गंदगी का बेस्ट मैटेरियल से कॉलोनी वाले परेशान, आवेदन देकर सीएमओ को बताई अपनी परेशानी।*

बैराड़ के वार्ड क्रमांक 3 व 4 के लोगों ने आवेदन देते हुए कहा साहब राजू होटल जो माता रोड़ के ठीक सामने है हम उसकी गंदगी से इतने परेशान हैं कि लोग अपने घरों से बाहर भी निकलते हैं तो बदबू इतनी भयंकर है कि हम वहां 1 मिनिट भी रुक नहीं सकते। दरअसल होटल में दूध से क्रीम निकालने बाली मशीन की सड़ी बदबू दार क्रीम जो नालियों में जमा हो जाती है और बदबू मच्छर पैदा करती है। वहीं दूसरी ओर होटल से निकला बेस्ट मैटेरियल नाली सफाई नहीं होने वा नाली ध्वस्त होने से पड़ा रहता है जो बदबू और विमारियों को न्योता देता है।

*क्यों ध्यान नहीं देते नगरपरिषद के जुम्मेदार* = कारवाही के नाम पर लोगों ने इससे पहले भी आवेदन नगर परिषद को दिए हैं। न प बैराड़ ने उन्हें नोटिस भी थमाया है जिसपर आगे क्या प्रतिक्रिया या क्या बात हुई ये कोई नहीं जानता। दरसल देखा जाए तो राजू होटल वाले गुप्ता जी किसी भू माफिया से कम नहीं जिन्होंने सबकी आंखों के आगे प्रशासन की मौजूदगी में सरकारी पानी की टंकी को ध्वस्त कर सरकारी ज़मीन को हतियाकर अपना होटल स्वथपित कर दिया तो इस छोटे मोटे नोटिस से उन पर कोई असर नहीं पड़ता।