जिलाधिकारी महोदया द्वारा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों व डीपीएम नगर पालिका परिषद तथा अवर अभियन्ता जल निगम नगरीय के साथ नगर निकाय कार्यों कि,की गयी समीक्षा।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर: 06 मार्च/जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों व डीपीएम नगर पालिका परिषद तथा अवर अभियन्ता जल निगम नगरीय के साथ नगर निकायों कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने नगर पालिका/नगर निकायों के सीमान्तर्गत सड़कों, नालियों आदि की सफाई सुनिश्चित करें व खुली नाले/नालियों को ढ़कने की व्यवस्था करें। इसके साथ-साथ यह भी निर्देशित किया गया कि सड़कों को गढ्ढा मुक्त करानें तथा सड़कों के साइडों पर पेंट कराये तथा कूड़दान रखने के लिये ब्लैक प्लाइंट चिन्हित कर स्थानों पर कूड़ादान रखवाया जाय, जिसमें कूड़ा कूड़ादान में ही डाले जाने व समय-समय पर उसकी सफाई भी करायें तथा डिवाइडर की भी सफाई तथा पेंट करायें।
जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सड़क के दोनों तरफ पट्टी खींचकर उप जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सड़क पर हुए अतिक्रमण को नियमानुसार हटवायें। उन्होंने समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने सीमान्तर्गत 1-1 स्ट्रीट फूड कार्नर हेतु जगह चिन्हित कर स्ट्रीट कूड कार्नर बनवायें। समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने नगर पालिका/नगर निकायों के सीमान्तर्गत कम से कम 01 पिंक टायलेट का निर्माण करायें।
जिलाधिकारी द्वारा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु समस्त अधिशाषी अधिकारियों व अवर अभियन्ता/प्रभारी जल कल को निर्देशित किया गया कि पेयजल व्यवस्था से जुड़े नलकूप, हैण्डपम्प्स, पाइपलाइन्स व अन्य उपकरणों का संचालन इस तरह से सुनिश्चित करेंगे कि पाइप पेयजल की आपूर्ति उनके क्षेत्र में अधिक से अधिक समय तक सुचारू रूप से हो सके। जिलाधिकारी द्वारा त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में बिजली अबाध आपूर्ति की जाय।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे कार्य योजना बनाकर अपने-अपने सीमान्तर्गत मुख्य चैराहों का सौन्दर्यीकरण करायें, डिवाइडरों का रंगरोंगन इत्यादि करें। डिवाइडरों के बीच में स्ट्रीट लाइट्स, ट्री गार्ड लगायें तथा खम्भों पर तिरंगा वाली लाइट्स को भी लगवायें। दीवाली पर पेन्टिंग भी करायी जाय, जिससे शहर स्वच्छ व सुन्दर दिखें तथा यह भी निर्देशित किया गया कि सड़कों की मरम्मत, नाली, खढ़ंजे आदि का कार्य योजना बनाकर विकास कार्य शीघ्रताशीघ्र करायें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, समस्त नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारी, डीपीएम नगर पालिका परिषद, अवर अभियन्ता जल निगम नगरीय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।