देवास जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से नवजात को मिली नई जिंदगी, जन्मजात विकृति का हुआ निःशुल्क आपरेशन

जिले के ग्राम सुखलिया के नवजात शिशु की जन्मजात विकृति कटे होंठ एवं तालु का हुआ निःशुल्क उपचार

देवास जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से नवजात को मिली नई जिंदगी, जन्मजात विकृति का हुआ निःशुल्क आपरेशन

देवास जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से नवजात को मिली नई जिंदगी, जन्मजात विकृति का हुआ निःशुल्क आपरेशन

जिले के ग्राम सुखलिया के नवजात शिशु की जन्मजात विकृति कटे होंठ एवं तालु का हुआ निःशुल्क उपचार 

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । जिले में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ का संचालन कर नागरिकों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वरा 18 वर्ष के बच्चो की निःशुल्क जांच एवं उपचार के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है। देवास जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र क्षिप्रा अंतर्गत सुखलिया रोड निवासी श्रीमती नगमा बी पति इमरान खां मंसूरी का प्रसव उज्जैन के निजी अस्पताल में हुआ। नवजात शिशु जन्म से ही क्लेफ्ट लिप पेलेट से पीड़ित था। कटे होंठ तथा कटे तालू होने की वजह से वह मां का दूध नहीं पी पा रहा था। आशा कार्यकर्ता रेखा चौहान द्वारा गृह आधारित नवजात देखभाल (एच.बी.एन.सी.) के लिए ग्रह भेट की जांच के दौरान पाया कि बच्चे को जन्मजात विकृति है, स्थानीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती नीलिमा परमार, आशा पर्यवेक्षक नीलम बंसल द्वारा जांच की गयी। जिसमें कटे होंठ एवं तालू के ऊपर चमड़ी नहीं होने से गले में सांस नली एवं आहार नली स्पष्ट दिखाई दे रही थी। ऊपरी होंठ पूरी तरह कटा होने से दूध पिलाने में दिक्कत आ रही थी। क्षेत्रीय आर.बी.एस.के. टीम को ए.एन.एम. द्वारा सूचना दी गई। टीम द्वारा सेक्टर सुपरवाइजर इकबाल मोदी के सहयोग से बच्चे के घर आकर डॉ. कुसुम कटारा, फार्मासिस्ट अर्जुन चौधरी ने बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परिजन काफी परेशान थे, उन्हें टीम ने समझाइश देते बताया कि शिशु के 17 दिवस के होने एवं कम वजन होने से अभी डेढ़ माह के होने पर निःशुल्क आपरेशन करवाने का परामर्श दिया। चिकित्सक देवास भेजा जांच उपरांत आर.बी.एस.के अंतर्गत जिला शीघ्र हस्तक्षेप सेंटर मे आरबीएसके जिला कार्डिनकटर श्रीमती ज्योति आहिरे से सम्पर्क कर शासन की महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत भोपाल के लाहोटी हॉस्पिटल में निःशुल्क सफल ऑपरेशन किया गया है। सफल  आपरेशन होने पर परिजन बहुत खुश है उन्होंने बताया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा हितग्राहियों का संवेदनशील उपचार से बच्चें को नया जीवन प्रदान हुआ है। योजना का संचालन के लिए मुख्ययंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से धन्‍यवाद।