बैराड़: बजरंग दल कार्यकर्ताओं के हत्यारों पर हो कठोर कार्यवाही : प्रिंस प्रजापति

विश्व हिन्दू परिषद - बजरंग दल प्रखंड बैराड़ ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन ।

बैराड़: बजरंग दल कार्यकर्ताओं के हत्यारों पर हो कठोर कार्यवाही : प्रिंस प्रजापति

बजरंग दल कार्यकर्ताओं के हत्यारों पर हो कठोर कार्यवाही : प्रिंस प्रजापति 

विश्व हिन्दू परिषद - बजरंग दल प्रखंड बैराड़ ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन 

घृणा फैलाने बाले मुस्लिम सामज के मौलवियों व नेताओ के लिए कठोर कानून बनाया जाए : प्रिंस प्रजापति 

बैराड़ । देश में आए दिन हिंदू समाज पर हमले के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल राष्ट्रपति नवोदय के नाम ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं इसी क्रम में बैराड़ प्रखंड में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता दोपहर 2 बजे पुराने बस स्टैंड पर इकट्ठे होकर नारेवाजी करते हुए तहसील बैराड़ पर पहुंचकर तहसीलदार राजेंद्र जोशी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

बजरंग दल संयोजक प्रिंस प्रजापति ने जानकारी देते हुये बताया कि ज्ञापन मे देश में जिहादी तत्व घृणा और आतंक का वातावरण निर्माण कर रहे हैं जहां कभी सर तन से जुदा गैंग सक्रिय होता है तो कभी लव जिहाद सहित अन्य प्रकारों से हिंदू समाज को आतंकित करने का षडयंत्र किया जाता है 8 जनवरी 2023 को असम के करीमगंज जिले मैं बजरंग दल के एक 16 वर्षीय कार्यकर्ता शंभू कैरी की एक जिहादी द्वारा चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई, पिछले 2 वर्षों में बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई और 32 कार्यकर्ताओं पर हमले हुए हैं दिल्ली की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए निवेदन किया कि केंद्र सरकार मुस्लिम समाज को भड़काने वाले मौलवियों व नेताओं पर नियंत्रण कर कठोर कानून बनाए इन हमलों में सम्मिलित हमलावरों और हत्यारों पर कठोर कार्रवाई की जावे घृणा का वातावरण बनाने बाली मदरसों पर नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था की जाए इस प्रकार की मांगों के साथ बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान विहिप जिला सह मंत्री रामकुमार शर्मा, जिला सत्संग प्रमुख दिलीप मरैया, प्रखंड अध्यक्ष सोनू व्यास,उपाध्यक्ष राघवेन्द्र छोटू गुप्ता, मंत्री अंकित गुप्ता,बृजेश धाकड़, प्रखंड संयोजक प्रिन्स प्रजापति, विवेक जैमनी, नगर संयोजक सुनील राजौरिया, सह मंत्री अजमेर चंदेल,राजू परिहार,आशुतोष व्यास,रानू मुदगल, बीरेन्द्र परिहार, हल्के कुशवाह, आदित्य धाकड़, अरविंद धाकड़, सौरव वाथम, दिनेश राठौर, भंवर सिंह, पवन धाकड़ सहित आधा सैकड़ा की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।