स्वामी विवेकानंद जयंती पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी में
स्वामी विवेकानंद जयंती पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी में
दीपाँकुर चौहान केकड़ी ।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकडी ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी मे स्थित स्वामी विवेकानंद जी की मुर्ति पर शाखा के सदस्यों ने माल्यार्पण किया और एक गोष्ठी का आयोजन किया
गोष्टी को सम्बोधित कर हुये बताया कि स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता के एक सम्पन्न कायस्थ परिवार मे हुआ ,बचपन से ही विवेकानन्द की प्रकृति और विचारों से ऐसा मालूम होता था कि वह निश्चित रूप से आगे जा कर एक महान व्यक्ति बनेंगे ,इस प्रकार विवेकानंद की जीवनी फर प्रकाश डाला । प्रदेश शैक्षिक प्रकोष्ठ सदस्य सुरेश चौहान ने बताया कि विवेकानंदजयंती को युवा दिवस के रूप मे मनाया जाता है स्वामी जी का दर्शन, चिन्तन, विचार, उनके आदर्श भारतीय युवको के लिए प्रेरणा का बहुत बड़ा स्त्रोत है।उनका शैक्षिक दर्शन भी अत्यंत प्रेरणादायक तथा प्रभावी है गोष्ठी मे उपशाखा अध्यक्ष महेश शर्मा, मंत्री संजय वैष्णव ने भी विचार रखे कार्यक्रम मे रामबाबू स्वर्णकार, ईद मोहम्मद, राजेन्द्र सुजेडिया, गोपाल रेगर, नवलकिशोर जांगिड़, भागचंद लखारा,ऋषि राज सोनी, दशरथ सिंह शक्तावत, कालूराम सामरिया, बिहारी दान चारण,महावीर मेघवंशी सहित कई सदस्य उपस्थित थे