देवास शहर में पुनर्घनत्‍वीकरण योजना में लगभग 58 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यो का कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने किया निरीक्षण ।

जिला अस्‍पताल की भूमि पर लगभग 19 करोड़ 13 लाख रूपये की लागत से नवीन ओपीडी एवं जिला स्‍वास्‍थ्‍य कार्यालय बनेगा।

देवास शहर में पुनर्घनत्‍वीकरण योजना में लगभग 58 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यो का कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने किया निरीक्षण ।

देवास शहर में पुनर्घनत्‍वीकरण योजना में लगभग 58 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यो का कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने किया निरीक्षण ।

जिला अस्‍पताल की भूमि पर लगभग 19 करोड़ 13 लाख रूपये की लागत से नवीन ओपीडी एवं जिला स्‍वास्‍थ्‍य कार्यालय बनेगा।

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने देवास शहर में पुनर्घनत्‍वीकरण योजना में 58 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यो का स्‍थान पर जाकर निरीक्षण किया एवं आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जिला अस्‍पताल परिसर, मुख्‍यमंत्री रसोई केन्‍द्र, आश्रय स्‍थल, होमगार्ड, नगर निगम के झोनल ऑफिस के लिए चिन्हित स्‍थान, भगवती सराय, आईएसबीटी और नया ट्रांसर्पोट नगर रसुलपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा, देवास विकास प्राधिकरण के अधिकारी श्री बेग, नगर नगम के श्री जगदीश वर्मा सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

देवास में जिला अस्‍पताल की एम.जी. रोड स्थित शासकीय भूमि पर पुनर्घनत्‍वीकरण योजना में जिला स्‍वास्‍थ्‍य कार्यालय बनाया जा रहा है। जिसमें नवीन ओपीडी भवन, पैथालॉजी, मलेरिया कार्यालय, क्षय केन्‍द्र, जिला एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम कार्यालय, जिला खाद्य एवं औषधी कार्यालय लगभग 19 करोड़ 13 लाख रूपये की लागत से बनाया जा रहा है। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जिला अस्‍पताल के सामने नगर निगम द्वारा संचालित मुख्‍यमंत्री रसोई केन्‍द्र और आश्रय स्‍थल का निरीक्षण किया और संचालन करने वाले श्री कन्‍हैया से जानकारी ली। श्री कन्‍हैया ने बताया कि प्रतिदिन जिला अस्‍पताल में आने वाले लगभग 150 मरीज, परिजन और अन्‍य लोग भोजन कर रहे है। 

देवास शहर में 39 करोड़ 34 लाख रूपये की लागत से पुनर्घनत्‍वीकरण योजना में निर्माण किया जा रहा है। जिसमें होमगार्ड परिसर में नवीन होम गार्ड भवन, बैरक, एसडीईआएफ भवन, ट्रेनिंग सेंटर, अप्रौच रोड़ और दो एमआर रोड़ शहर में बनाये जा रहे है। नगर निगम की भूमि पर माता जी की टेकरी सीढी मार्ग के सामने भगवती सराय को तोडकर नये भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें भक्‍त निवास, दो बडे हॉल तथा पार्किंग की व्‍यवस्‍था की जा रही है। देवास में तीन अलग-अगल स्‍थानों पर नगर निगम के झोनल ऑफिस बनाये जा रहे है। नगर निगम की भूमि पर बायपास रोड पर जेल के पास आईएसबीटी, जिसमें एक बार में 25 बसे खड़ी होने की व्‍यवस्‍था रहेगी और दिन भर में 400 बसे आने की सुविधा रहेगी। बस स्‍टेण्‍ड पर अन्‍य सुविधाएं भी उपलब्‍ध कराई जा रही है।