खाद्य उद्योग मेला/कार्यशाला का हुआ आयोजन।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर -15 दिसम्बर/प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना-‘पीएम एफएमई‘ के तहत विकास भवन सुलतानपुर में खाद्य उद्योग मेला/कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें योजना के तहत आनलॉइन रजिस्टर्ड उद्यमी, बैंकर्स, अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यशाला में उद्यमियों द्वारा प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में अपनी जिज्ञासा एवं कठिनाईयों से बैंकर्स को अवगत कराया, जिसमें बैंकर्स द्वारा उद्यमियों को अपने प्रोजेक्ट तैयार करने एवं प्रस्तुतीकरण का मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में योजना से लाभान्वित उद्यमियों द्वारा जिन्होंने अपने प्रोजेक्ट की स्थापना कर ली है अपनी सक्सेस स्टोरी के बारे में बताया गया जो दूसरे उद्यमियों के लिाए प्ररेणाश्रोत रहा। अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा समस्त प्राथमिकता क्षेत्र के बैंक के अधिकृत प्राधाकारियों से अनुरोध किया गया कि योजना के तेजी से क्रियान्वयन हेतु सभी को समन्वयक बनाकर तेजी से कार्य करना होगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा प्रस्तावों की स्वीकृति प्राप्त हो सके।
जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह द्वारा योजना के सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा योजना के तहत बैंक स्तर पर प्रेषित 288 प्रस्ताव में 71 की स्वीकृति पर जहाँ बैंकों को धन्यवाद दिया गया वहीं 109 प्रस्तावों के रिजेक्शन पर बैंकर्स का ध्यान आकृष्ट करते आग्रह किया गया कि उद्यमियों का सहयोग करते हुए शीघ्रता से लम्बित प्रस्तावों को स्वीकृत किया जाय।
अन्त में पवन कुमार सिंह, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला/मेला का समापन किया गया।