सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा जनपद में संचालित डीलर रतनदीप मोटर्स, तिरूपति बजाज एवं वी0के0 जोन का निरीक्षण।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर 03 दिसम्बर/सम्भागीय परिवहन अधिकारी अध्योध्या के पत्र संख्या-1328/सा0प्रशा0/2022 दिनांक 30.11.2022 के क्रम में जनपद में संचालित समस्त डीलरों के मूल पत्रावली के रख-रखाव के जॉच के निर्देश दिये गये थे।
उक्त के क्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा जनपद में संचालित डीलर रतनदीप मोटर्स, तिरूपति बजाज एवं वी0के0 जोन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।