कलेक्टर श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री की वीसी के संबंध में जिला अधिकारियों की विभाग वार की समीक्षा ।
देवास जिले में विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में प्रगति की ली जानकारी ।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री की वीसी के संबंध में जिला अधिकारियों की विभाग वार की समीक्षा ।
देवास जिले में विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में प्रगति की ली जानकारी ।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने मुख्यमंत्री की वीसी के संबंध में जिला अधिकारियों बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में ली। बैठक में वन संरक्षक श्री पीएन मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मंजीत सिंह चावला, नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री की वीसी के संबंध में जिला अधिकारियों की विभाग वार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले में विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में प्रगति की जानकारी ली और योजनाओं में शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कानून व्यवस्था, माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही, पोषण आहार, महिला अपराध, सीएम जनसेवा अभियान, खनिज विभाग, आबकारी विभाग द्वारा जिले में की गई कार्यवाही, आयुष्मान कार्ड, सीएम हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान निधी योजना, प्रधानमंत्री फलस बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, संबल योजना महिला प्रसुति, अडाप्ट एन आंगनवाडी, महिला एवं बाल विकास, शहरी एवं ग्रामीण पथ विक्रेता, संबंल योजना, अमृत सरोवर, वनवासी पट्टे वितरण की समीक्षा की।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सीएम राईज स्कूल, गौरव दिवस, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, जिले में नवाचार,विद्युत विभाग, खाद/उर्वरक, राशन वितरण, पात्रता पर्ची, मुख्यमंत्री भू-अधिकारी योजना, स्वामित्व योजना, जिले में आयोजित रोजगार मेले, जिले में लिए गये खाद्य के सैम्पल, नगर निगम, नगर परिषद, राजस्व विभाग की योजनाए, खेल एवं युवा कल्याण, जल संसाधन, नरेगा में उपलब्ध कराये गये रोजगार, हर घर नल से जल, जल जीवन मिशन के जमीनी क्रियान्वयन, स्व-सहायता समूहों को दिलाये गए क्रेडिट लिंकेज की स्थिति की समीक्षा भी की।