एडवेंचर फेस्ट में तिरंगे के अपमान पर प्रेस क्लब, प्रेस परिवार द्वारा एफआईआर की मांग

एडवेंचर फेस्ट में तिरंगे के अपमान पर प्रेस क्लब, प्रेस परिवार द्वारा एफआईआर की मांग

एडवेंचर फेस्ट में तिरंगे के अपमान पर प्रेस क्लब, प्रेस परिवार द्वारा एफआईआर की मांग
एडवेंचर फेस्ट में तिरंगे के अपमान पर प्रेस क्लब, प्रेस परिवार द्वारा एफआईआर की मांग

एडवेंचर फेस्ट में तिरंगे के अपमान पर प्रेस क्लब, प्रेस परिवार द्वारा एफआईआर की मांग

kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास।
 जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय एडवेंचर फेस्ट में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान को लेकर प्रेस क्लब एवं देवास प्रेस परिवार द्वारा औद्योगिक थाना पुलिस को आवेदन सौंपकर आयोजकों पर एफआईआर दर्ज करने की मांंग की गयी है। थाना प्रभारी कैलाश चांदना को सौंपे गये आवेदन में कहा गया है कि शंकरगढ़ हिल्स पर नगर पालिका निगम द्वारा नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित एडवेंचर फेस्ट में तिरंगे का अपमान किया गया है।  शंकरगढ हिल्स पर संजीवनी आयुर्वेद, मध्यप्रदेश शासन वन विभाग, विन्ध्य हबल्स, मध्यप्रदेश राज्य लघुवन उपज संघ भोपाल का उपक्रम वन मंडल देवास सामान्य का टेंट लगा हुआ था, जहां पर 6 वन विभाग के कर्मी शरीर पर खाकी वर्दी धारण किये हुए बैठे थे। वही पर एक प्लास्टिक की बालटी में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अस्त वयस्त, अपमान जनक अवस्था मे प्लास्टिक की बाटलो के बीच रखा हुआ था। मौके पर मौजूद निगम अधिकारियों द्वारा एवं वन विभाग के पुलिस कर्मियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होते देखा गया है। तिरंगे के अपमान का उक्त कृत्य राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 भारतीय राष्ट्रीय झंडे तथा भारतीय संविधान का अपमान हैं। जिसके अनुसार तिरंगे के अपमान के दोषी को 3 वर्ष तक के कारावास  या जुर्माने से या दोनो से दंडित किये जाने का प्रावधान है। अत: एडवेंचर फेस्ट के आयोजकों के विरूद्ध विरुद्ध उक्त अधिनियम की धारा 2 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही कर प्राथमिकी दर्ज करने की कृपा करे। ज्ञापन का वाचन प्रेस क्लब उपाध्यक्ष शेखर कौशल ने किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, संरक्षक अनिल राज सिंह सिकरवार, सचिव चेतन राठौड़, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मिश्रा, हेमन्त शर्मा, ललित शर्मा, डॉ. रईस कुरैशी, सुरेश जायसवाल, जगदीश सेन, रूपेश मेहता,  चेतन योगी, मोनू कुशवाह, प्रिंस बैरागी, राजेन्द्र पंवार, संदीप पडियार, पप्पू चौहान, संजय शर्मा, धीरज सेन, सहित पत्रकार साथी उपस्थित थे।