ऑनलाइन लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
लेखन, प्रतियोगिता, आयोजन
वर्ल्ड ट्रेंड पोएट्री द्वारा ऑनलाइन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन...
वर्ल्ड ट्रेंड पोएट्री के डायरेक्टर सुरेश गौतम ने बताया की मंच की तरफ से ऑनलाइन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया और कविताएं, कहानियां भेजी गई।सह-संस्थापक पवन चावला ने बताया कि श्रेष्ठ तीन को पारितोषिक व सम्मान पत्र दिया जाएगा तथा सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र दिया जाएगा।संस्थापक महावीर शर्मा नमुकिया ने बताया कि कार्यक्रम में कविता विष्णु शर्मा प्रथम, रश्मिता व्यास द्वितीय और रेखा जैन तृतीय स्थान पर रहे। सह-निदेशक कमल बड़गुर्जर ने बताया कि आगामी कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार राशि व प्रमाण पत्र दिया जाएगा और नये कलाकारों को अपनी कलम की पहचान हेतू और भी मौका दिया जाएगा।