गौ माताओं में फैल रही लंपी वायरस की रोकथाम के लिए छात्र छात्राओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
छात्रों का आरोप है कि पशु चिकित्सक इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिसके कारण कई गौ माता इलाज के अभाव में तड़प तड़प कर मर चुकी है राजस्थान में भी गौ माताओं में लंपी वायरस भयानक फैल रहा है लंपी वायरस की चपेट में आने से कई गौमाता की मौत हो चुकी है
गौ माताओं में फैल रही लंपी वायरस की रोकथाम के लिए छात्र छात्राओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
रामगढ़ क्षेत्र में भी यह वायरस गौ माताओं के लिए कहर बना हुआ है । इसलिए राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ के छात्र छात्राओं ने तहसीलदार धीरेंद्र कर्दम को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि देशभर में लंपी नामक वायरस पशुओं में फैल रहा है। वायरस की चपेट में आने से कई गौमाताओं की मौत हो चुकी है। गौमाता हमारे हिंदू धर्म का हिस्सा है तथा गौमाता को हमारे परिवार का पशुधन माना जाता है गौ माता के शरीर में 3 करोड़ देवी देवता विराजित है। इसलिए यह रोग रामगढ़ क्षेत्र में भी फैल चुका है और महामारी का रूप ले चुका। रामगढ़ कस्बे में भी गौ माता इस बीमारी से संक्रमित होकर त्रस्त है। इलाज के अभाव में तड़प तड़प कर मर रही है। घातक महामारी से से ग्रस्त गौ माताओं को तड़पते मरते हुए नहीं देखा जाएगा। किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लगातार इलाज व सरकार की सहायता नहीं होने से गोवंश का सर्वनाश हो जाएगा। इसलिए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गोवंश की रक्षा की जाए। पशु चिकित्सकों की ड्यूटी नियुक्त की जाए और कस्बे और गांव में गौ माताओं का इलाज किया जाए । जिससे कि इस घातक बीमारी पर रोकथाम लग सके। रोहिताश सैनी ने बताया कि रामगढ़ क्षेत्र में लंपी नामक वायरस को माताओं में तेजी से फैल रहा है । कई गौमाता इस रोग के चपेट में आने के कारण तड़प तड़प कर मर चुकी है लेकिन सरकार के द्वारा गोवंश को बचाने की में कोई सुविधा नहीं कराई जा रही। नाही पशु चिकित्सकों द्वारा इनका इलाज किया जा रहा है। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ के छात्रसंघ प्रत्याशी व छात्राओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है तहसीलदार से मांग की है कि गोवंश को बचाने में सहयोग करें क्योंकि लंपी घातक बीमारी रामगढ़ क्षेत्र में पशुओं में फैल चुकी है। सरकार द्वारा गौशाला व आवारा घूम रहे पशुओं को सकर्मक वायरस से बचाने के लिए सहयोग नहीं कर रही है। गौ माताओं की तड़प तड़प कर मर थी मौत को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि गौ माता दी हिंदू धर्म का एक हिस्सा है तहसीलदार ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि पशु चिकित्सा कर्मियों की मीटिंग कर जल्द ही इस वायरस की रोकथाम के लिए गांव गांव जाकर सर्वे किया जाएगा रोग से ग्रसित पशुओं का इलाज किया जाएगा।