ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव हुए सम्पन्न
समिति के 850 से अधिक सदस्यों द्वारा 12 वार्डों में संचालकों का चुनाव करना था जहां सभी 12 वार्डों में निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ
ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव हुए सम्पन्न
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर जिले के रामगढ़ आदर्श ग्राम सेवा सहकारी समिति के सभी 12 संचालक मंडल सदस्यों का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ है। निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार के अनुसार समिति का चुनाव होना तय था। जिसमें समिति के 850 से अधिक सदस्यों द्वारा 12 वार्डों में संचालकों का चुनाव करना था। जहां सभी 12 वार्डों में निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी द्वारा जारी परिणाम में लक्ष्मण सिंह चौधरी दीनदयाल खंडेलवाल कालूराम चौधरी रामखिलाड़ी सैनी डालचंद चौहान लालाराम यादव लल्लू राम जुम्मे खां किशन मीणा माया देवी कृष्णा यादव व अनिल चौधरी को निर्विरोध संचालक मंडल का सदस्य घोषित किया गया। इस अवसर पर त्रिलोकी रमन वशिष्ठ एडवोकेट राजकुमार यादव सतीश यादव योगेश जैन अंशुल चौधरी राजेंद्र चौधरी एवं विजय सिंह सहित कई व्यवस्थापक भी मौजूद रहे। समिति अध्यक्ष का चुनाव 19 सितम्बर को किया जाएगा।