कोलमी में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक, नियमित चिकित्सा जांच से गंभीर समस्याओं का आशंका कम,

कोलमी में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक, नियमित चिकित्सा जांच से गंभीर समस्याओं का आशंका  कम,
कोलमी में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक, नियमित चिकित्सा जांच से गंभीर समस्याओं का आशंका  कम,

अनूपपुर| विकासखंड जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमी में राष्ट्रीय स्वस्थ मिशन के तहत लागू की गई सुरक्षित मातृत्व योजना के तत्वावधान में गुरुवार को ग्राम कोलमी भवन पंचायत में स्वास्थ्य विभाग के टीम ने गर्भवती महिलाओं सहित ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहां की आपके स्वास्थ्य की सही जांच व जानकारी से गर्भवती महिला का गर्भ में पल रहे शिशु की मृत्यु दर को कम किया जा सकता है| खानपान में भी विशेष ध्यान देना चाहिए उपचार के अभाव से नुकसान हो सकता है गर्भवती महिला का हिमोग्लोबिन,यूरिनल, खून की जांच, शुगर स्तर की जांच, ब्लड प्रेशर,वजन व अन्य सम्मान्य जांच मुक्त किए जाते हैं| उन्होंने गर्भवती माताओं को यह कहा कि नियमित चिकित्सा जांच से गंभीर समस्याओं की संभावना कम हो जाती है और नुकसान से बचा जा सकता है| डॉ.राजश्री गुप्ता डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट टाटा ट्रस्ट ने गुरुवार को जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया की यदि गर्भवती महिलाओं का समय-समय पर निगरानी की जाए तो नवजात शिशु में आने वाले कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है| परंतु जागरूकता नहीं होने से कमजोर तबकों की ज्यादातर महिलाएं समय पर चिकित्सकीय सहायता का लाभ नहीं उठाती है जिसके कारण उन्हें प्रस्ताव के दौरान कई परेशानियों से गुजारना पड़ता है| शिशु के जन्म के पहले घंटा के अंदर मां का पहला गाढ़ा दूध पिलाएं 6 माह तक सिर्फ स्तनपान कराने कंगारू मदर केयर एवं गृह आधारित नवजात की देखरेख के बारे में जागृत किया गया, उन्होंने बताया की शिशु की सर्वांगीण विकास में स्तनपान का खास योगदान है|  साफ सफाई और स्वास्थ्य के प्रति गांव के लोगों को जागरूक करने के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी है  जागरूकता ही बचाव है इस मौसम में लोगों को अच्छी सेहत और स्वस्थ रहने के लिए अपने घर के आसपास गली मोहल्ला में जलजमाव ना होने दें क्योंकि ऐसी जगहों से मच्छर पनपने का जगह मिलती है| खुले में शौच ना करें और ना किसी को करने दें शौच करने के बाद हाथों को अच्छे से साबुन से धोएं क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन हैं  जहां प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं| डॉक्टर राजश्री गुप्ता डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट टाटा ट्रस्ट, प्रिया राव सीएचओ कोलमी, अनूपपुर आशा कार्यकर्ता अनीता स्वस्थी, सरपंच राजू पनिका,उपसरपंच अजय उपाध्याय, गर्भवती महिलाएं सहित ग्रामीण उपस्थित रहे|