फेस विद्युत केबल चोरी करने वाले शातिर आरोपी को किया गिरफतार।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी द्वारा मौके पर छोड़ी बाइक व 63 फुट लंबी केबल को जब्त कर लिया।
फेस विद्युत केबल चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफतार किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
खैरथल अलवर राजस्थान खैरथल थाना पुलिस ने खेतों से थ्री फेस विद्युत केबल चोरी करने वाले शातिर आरोपी राम सिंह बावरिया को गिरफतार किया है । थानाधिकारी भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि गत चार जून कूमपुर निवासी सतीश कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अपने गांव कूमपुर जंगल स्थित कुएं की थ्री फेस की विद्युत केबल चोरी हो गई । जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए राम सिंह बावरिया पुत्र नंद लाल बावरिया निवासी राईखेड़ा थाना तिजारा को गिरफतार किया गया । थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी द्वारा मौके पर छोड़ी बाइक व 63 फुट लंबी केबल को जब्त कर लिया । शातिर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से मुल्जिम को पुलिस अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया गया ।