मुख्यमंत्री आरोग्य मेला से जिले के हर गरीब मरीज को दिया जा रहा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं-सीएमओ।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 15 मई मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन जनपद के सभी 45 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को किया गया। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि इस मेले गरीब जनता के हितों का ध्यान रखा गया तथा स्वास्थ्य सेवाओं में इलाज, जांच, कोविड स्क्रीनिंग जांच व संबंधित जानकारी तथा गोल्डन कार्ड बांटे जाने से यह मेला काफी लोकप्रिय रहा।
उन्होंने बताया कि मेले में 97 चिकित्सक, 441 पैरामेडिक स्टॉफ ने योगदान दिया, जिसमें 1778 लाभार्थियों ने पंजीकृत कराया, जिनमें 704 पुरुष, 849 महिला, 225 बच्चों को चिकित्सा व्यवस्था दी गई। 36 गोल्डन कार्ड, 792 कोविड स्क्रीनिंग की गयी तथा 263 आर.टी.पी.सी.आर. किया गया। यह मेला बहुत सफल रहा इससे आम जनमानस को लाभ प्राप्त हुआ।