रथयात्रा के साथ भारत माता की आरती उतारकर अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रमों की श्रृंखला में हुआ आयोजन
KTG Samachar India, राजीव बिरथरे, बरुआसागर, झाँसी।
बरुआसागर- सम्पूर्ण देश में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी में आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को नगर में भारत माता की रथ यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई जो पार्वती मंडपम विवाह घर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न स्थानों से होती हुई चौक बाज़ार में सम्पन्न हुई जहाँ भारत माता की आरती व वन्दे मातरम के सामूहिक गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर भारत माता को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्ति दिलाने के लिए अपना सर्वस्व होम कर देने वाले अमर बलिदानियों के पुरुषार्थ व बलिदान को स्मरण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा समस्त राष्ट्र प्रेमियों व नौजवानों का आह्वान किया गया कि वे इन महान क्रांतिकारियों के उत्कृष्ट आत्मोत्सर्ग को सदैव अपनी स्मृति में संजोकर रखें और आने वाली पीढ़ी को भी इसका बोध कराएं।
इस अवसर पर जगमोहन सरावगी, श्यामाचरण बिरथरे, राधारमण नौगरैया, वीरेंद्र ठाकुर, बालचंद्र राय, ब्रिजबिहारी गुप्ता, राजीव बिरथरे, बृजपाल सिंह राजावत, मुकेश नायक, महेश सर्राफ, अखिलेश पुजारी, सियाराम विश्वकर्मा, काशीराम अहिरवार, अभिनेष गुप्ता, विश्वभूषण नायक, ओमप्रकाश साहू, कृष्णा नायक, अनुराग मिश्रा, बृजबिहारी बिरथरे, अमन जी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।