- स्मार्टफोन पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिले
Smartphones, fitness bands, etc. were distributed by the Congress to the winners of the marathon organized in Jhansi.
KTG Samachar India, राजीव बिरथरे, बरुआसागर, झाँसी।
बरुआसागर- बीते दिनों कांग्रेस द्वारा झाँसी में मणिकर्णिका मैराथन "लड़की हूँ लड़ सकती हूँ" की थीम पर बेटियो को आगे लाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। जिसका पुरुस्कार वितरण झाँसी मुक्ताकाशी मंच पर किया गया था। जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता को स्कूटी एवं अन्य 25 विजेताओं को स्मार्टफ़ोन इनाम स्वरूप प्रदान किये गए थे। इसमें कुछ विजेता इनाम पाने से वंचित रह गए थे, जिनको सोमवार को कांग्रेसियों द्वारा बरुआसागर में आकर वितरित किया गया। नगर में संचालित फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन स्पोर्ट एंड हेल्थ एकडेमी की विजेता खिलाड़ी महक, दीक्षा, प्रियंका को घर जाकर मोबाइल पुरस्कार से सम्मानित किया गया वहीं प्रिया को फिटनेस बेंड देकर सम्मानित किया गया।
पुरुस्कार पाकर विजेता खिलाड़ी व उनके परिवार वाले भी बड़े खुश नजर आए। पुरस्कार वितरण में चंद्रशेखर तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस, डॉक्टर सुनील तिवारी, राजेंद्र शर्मा पूर्व मंडल प्रभारी झांसी, प्रमोद राय नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बरुआसागर आदि मौजूद रहे।