जिले में 26 हजार लोगों ने अब तक नहीं लगाया कोरोना का दूसरा डोज

जिले में 26 हजार लोगों ने अब तक नहीं लगाया कोरोना का दूसरा डोज

टीकाकरण कराते हुए।
कांकेर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिनों दिन बढ़ती जा रही है, तो दूसरी ओर जिले में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कोरोना टीकाकरण का पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज नहीं लिया है। दूसरे डोज का समय आने के बाद भी डोज नहीं लेने वाले हितग्राहियों की संख्या जिले में 26 हजार से भी अधिक है। हालाकि शासन प्रशासन लगातार लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। स्वास्थ विभाग के कर्मचारी ऐसे हितग्राहियों को फोन पर सूचना भी दे रहे हैं, जिनके दूसरे डोज का समय आ गया है।

जिले में एक ओर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है, तो दूसरी ओर टीकाकरण की रफ्तार कम होती नजर आ रही है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। लेकिन 26120 हितग्राही ऐसे है, जिन्होंने कोवैक्सीन व कोविशिल्ड के टीके का पहला डोज लेने के बाद दूसरे डोज का समय आने के बाद भी टीकाकरण नहीं कराया है। साथ ही 17376 ऐसे हितग्राही हैं, जिन्होंने टीके का दोनाें डोज लगाया लिया है और उनका बूस्टर डोज ड्यू है। जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने और ऐसे हितग्राही जिन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाना ड्यू है, ऐसे हितग्राहियों के टीकाकरण कराने के लिए स्वास्थ विभाग ने हितग्राहियों को फोन कर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित भी किया था। साथ ही जिले में टीकाकरण कार्य में गति लाने के लिए तीन बार महाभियान भी चलाया गया। टीकाकरण अधिकारी आइके सोम ने बताया कि जिन हितग्राहियों को दूसरा डोज ओवर ड्यू हो गया है, उन्हें मोबाइल पर काल कर सूचना दी जा रही है। साथ ही ऐसे हितग्राहियों की पहचान कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
बाक्स

जिले में टीकाकरण की स्थिति
वर्ग             पहला डोज दूसरा डोज तीसरा डोज

हेल्थ वर्कर 12306            11778            2044

फ्रंट लाइन 17528            17354            3313
18 से 44 वर्ष 328769 206737

45 वर्ष से अधिक 187138 172082 385
15 से 18 वर्ष 27183

----------------------------------------------------------------------
योग             572924 407951 5742