खुटार चौकीअंतर्गत हर्दी पेट्रोल पंप के पास बोलेरो व पल्सर में आमने-सामने हुआ दर्दनाक हादसा, पल्सर सवार की मौके पर हुआ मौत।
खुटार चौकीअंतर्गत हर्दी पेट्रोल पंप के पास बोलेरो व पल्सर में आमने-सामने हुआ दर्दनाक हादसा, पल्सर सवार की मौके पर हुआ मौत।
खुटार चौकीअंतर्गत हर्दी पेट्रोल पंप के पास बोलेरो व पल्सर में आमने-सामने हुआ दर्दनाक हादसा, पल्सर सवार की मौके पर हुआ मौत।
मृतक गोरबी चौकी के नौढिया का होना बताया जा रहा है।
केटीजी समाचार सिंगरौली एमपी
राजेश वर्मा हेड इंचार्ज
बैढ़न कोतवाली थाना के चौकी खुटार अंतर्गत हर्दी पेट्रोल पंप के पास बोलेरो व पल्सर मोटरसाइकिल में आमने-सामने हुआ दर्दनाक हादसा जिसमे पल्सर सवार युवक का मौके पर ही मौत हो गया है, जिसमे मृतक का नाम -रवि कुमार साकेत पिता रामविचारे साकेत उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी नौढिया थाना - मोरवा चौकी- गोरबी का होना बताया जा रहा है,साथ ही शव को डायल 100 के मदद से जिला अस्पताल के मर्च्युरी घर मे रखा गया है।
मौके पर खुटार चौकी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक बी०एल०सेन, प्रधान आरक्षक- नूर आलम खान , डायल 100 में आरक्षक- अशोक प्रताप सिंह , चालक- दिनेश शाह रहे