जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 1875 गरीब मरीजों को मिला चिकित्सा लाभ-सीएमओ।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुल्तानपुर-02 जनवरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी०के० त्रिपाठी ने अवगत कराया कि रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओ में इलाज, जांच, कोविड-19 जांच व संबंधित जानकारी तथा गोल्डन कार्ड बांटे जाने से यह मेला काफी लोकप्रिय रहा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के समस्त सीएचसी/पीएचसी में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 88 चिकित्सक, 413 पैरामेडिक ने योगदान दिया, जिससे 1875 लाभार्थी को लाभ प्राप्त हुआ, जिनमें 794 पुरुष, 859 महिला, 222 बच्चों को चिकित्सा व्यवस्था दी गई तथा 26 गोल्डन कार्ड, 690 कोविड स्क्रीनिंग तथा 173 आरटीपीसीआर किया गया।