लोक समाज पार्टी जनरल रावत सहित अन्य अधिकारीगण को लोक समाज पार्टी की केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली में दी गई श्रंधांजली ।

लोक समाज पार्टी  जनरल रावत सहित अन्य अधिकारीगण को लोक समाज पार्टी की केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली में  दी गई श्रंधांजली ।

KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश। 

 दिल्ली-इस कार्यक्रम में लोक समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर शर्मा (एडवोकेट), राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शाहनवाज अली, समाजिक कार्यकर्ता सूर्योदय पांडे, प्रिया पांडे, श्रृष्टि पांडे,शारदा देवी शर्मा,अनीता शर्मा, कमला,विमला रामावती, पूनम, बृज किशोर मिश्र, सोनू मिश्रा, ऋतुराज शर्मा सहित दर्जनों स्कूली छात्र और छात्राएं भी शामिल हुई, 8 दिसम्बर 2021 को भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस और पूर्व सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत की सूचना पूरे देश वासियों को स्तब्ध कर दिया है कि पल भर में क्या हुवा जिसने देश की योद्धाओं की जान ली।

       जनरल रावतजी 31 दिसम्बर 2019 को भारत का पहला सीडीएस नियुक्त किया गया था।वे देहरादून की इंडियन मिलिट्री एकेडमी से ट्रेनिंग के बाड़ वे 11वे गोरखा राइफल्स टुकड़ी की पांचवी बटालियन में सेकंड लेफ्टिनेंट बनाए गए। उसके बाद अपने कौशल से देश के कई पदक प्राप्त किए। वे गोरखा ब्रिगेड ने सेना के सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाले वह चौथे अधिकारी थे।

        बतौर सीडीएस जनरल रावतजी की जिम्मेदारियां में भारतीय सेना के विभिन्न अंगों के समन्वय और सैन्य आधुनिकीकरण जैसी महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी शामिल थी।2015 में म्यांमार में घुसकर भारतीय सेना की कार्यवाही के लिए उनकी सर्वत्र सराहना हुई थी। 2018 में बालाकोट हमले में भी उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने भारत के पूर्व में चीन के साथ लाइन ऑफ एकचुवल कंट्रोल पर तैनात एक एन्फेंट्री बैटिलियन के अलावा कश्मीर घाटी में एक राष्ट्रीय राइफल्स की कमान संभाली थी उनके युद्ध कौशल की कोई सानी नहीं थी।

      मिलिट्री स्टडी के उनके शोध के लिए उन्हें डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी से भी सम्मानित किया गया था, 4 दशक के लंबे सैन्य जीवन काल में युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल, और विशिष्ट सेवा मेडल के साथ कई प्रसस्तियो से भी सम्मानित किया गया था। वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने विलिंगोटन के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन गंतव्य स्थान से 10 किलोमीटर पहले ही हेलीकॉप्टर बीच में रहस्य मय ढंग से ध्वस्त हो गया। पहला सवाल यह कि एमआई श्रृंखला का हेलीकॉप्टर आखिर क्रैश कैसे हो गया? इनमे दो इंजन लगे होते है अगर एक खराब होता है तो दूसरा स्वतः चालू हो जता है।यह खराब मौसम और बर्फबारी में भी यह हेलिकॉप्टर उड़ान भर सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक में में भी इन्ही हेलीकॉप्टरों का प्रयाग किया गया था।यह सवाल उठ रहा है कि इतने महत्व पूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति का हेलिकॉप्टर इतना असुरक्षित कैसे हो गया?

      अगर इस दुर्घटना का गंभीरता से नहीं लिया गया तो इन्ही हेलीकॉप्टरों से प्रधानमंत्री कैसे सुरक्षित रहेंगे? लोक समाज पार्टी की मांग हैं कि जनरल रावत सहित सभी अधिकारियों के आश्रित परिवारों को समुचित देख भाल की व्यवस्था भारत सरकार स्वयं करे। यही उन लोगों के प्रति सच्ची श्रंधजली होगी।

धन्यवाद।

गौरी शंकर शर्मा (एडवोकेट)

राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक समाज पार्टी

मोबाइल 8920651540

वेबसाईट

www.loksamajparty.com